हर कोई चाहता है की कोई ऐसा बिज़नेस हो जिसमे एक बार पैसे लगाकर हमेशा घर बैठे बैठे कमाई होती रहे। इस तरह की इनकम को पैसिव इनकम कहा जाता है। इसमें आपको रोज काम नहीं करना पड़ता है। अगर ऐसे इनकम आप शुरू करना चाहते है तो आप 5 लाख रूपये लगाकर महीने के 35 हजार रूपये से ज्यादा की कमाई घर बैठे बिना कोई काम किये शुरू कर सकते है।
इसमें आपको एक बार थोड़े पैसे तो लगाने होंगे फिर सालो तक आपको कोई काम नहीं करना है। आप फ़ूड कार्ट किराये पर देने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। फ़ूड कार्ट से तो अच्छी तरह से परिचित होंगे ही। आज के समय में अच्छी अच्छी डिजाइन और फीचर्स वाले फ़ूड कार्ट बाजार में आने लगे है। एक अच्छा फ़ूड कार्ट लगभग ₹1 लाख में बन जाता है , जिसमे सभी खूबिया मिल जाती है। आप इंटरनेट पर फ़ूड कार्ट निर्माताओं के बारे में जानकारी निकल सकते है और 5 फ़ूड कार्ट बनाने का आर्डर दे सकते है।
आपके फ़ूड कार्ट जैसे ही तैयार हो जाये फिर आपको आपके शहर में अलग अलग स्ट्रीट फूड का बिजनेस करने वाले लोगो से मिलना है। आप उन्हें अपने फ़ूड कार्ट दिखाए और अपने बिज़नेस के बारे में उनसे बात करे। 80% स्ट्रीट फूड का बिजनेस करने वाले लोग इतने महंगे फ़ूड कार्ट नहीं बनवा सकते है, लेकिन किराये पर ले सकते है। आपके बनाये फ़ूड कार्ट देखकर वो ये समझ जायेंगे की इनसे उनका बिज़नेस बढ़ेगा क्योंकि ग्राहको का ध्यान ये तेजी से अपनी और आकर्षित करेंगे।
अगर आप एक फ़ूड कार्ट का एक दिन का किराया कम से कम ₹250 तय करते है तो 5 फ़ूड कार्ट का किराया एक दिन में १२५० रूपये होता है। यानी महीने का किराया 37 हजार 500 रूपये होता है। अगर आपके पुरे 5 कार्ट हमेशा डिमांड में रहते है तो आप बाद में इनकी संख्या और बड़ा सकते है। जिससे की आपकी महीने की कमाई भी बढ़ जाएगी।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू