Small Business Ideas: ₹5 प्रति मिनट से ₹1500 की कमाई, घर से करे शुरू, रोज बढ़ रही है डिमांड

small business ideas 5 15 alter

अगर आपको भी शुरू करना है कोई बिज़नेस तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे छोटे पैमाने के बिज़नेस के बारे में जिसमे आप घर से ही ₹5 प्रति मिनट की कमाई शुरू कर सकते है। और इसकी विशेष बात यह है कि जैसे जैसे दुनिया ऑनलाइन शिफ्ट होती जा रही है वैसे वैसे इसकी मांग लगातार और ज्यादा बढ़ती जा रही है।

जैसे की आपको पता ही है की लोग अब ऑनलाइन खरीददारी पर शिफ्ट होते जा रहे है। आज फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मिंत्रा, मीशो और ऐसी ही कई सारी वेबसाइट्स पर लोग नयी नयी फैशन के कपडे खरीद रहे है। इन वेबसाइटस पर डेली कपड़ो का करोड़ों का बिज़नेस होता है। भारत में कोई शहर ऐसा नहीं होगा जहां लोग कपड़ो की खरीददारी ई-कॉमर्स वेबसाइट से नहीं करते हो। लोगो को ऑनलाइन कपड़े खरीदने पर बहुत सारी डिजाइन और कलर का ऑप्शन मिल जाता है और कीमत भी लोकल मार्केट से काफी कम होती है। हालांकि, एक समस्या है कि इन ऑनलाइन खरीदे गए कपड़ों में अक्सर परफेक्ट फिटिंग नहीं मिल पाती है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

रेडीमेड गारमेंट्स में लोगो को परफेक्ट फिटिंग नहीं आती इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कपड़ों की फिटिंग को बेहतर बनाने के लिए हमें हमेशा एक ऑफलाइन सेवा की आवश्यकता होती है। Alteration Specialist एक ऐसी सेवा है जो इसी काम का नाम है। कुछ साल पहले तक तो इस सेवा का बिलकुल भी काम नहीं था, क्योंकि लोग कपड़े खरीदने के बाद अपने पसंदीदा दर्जी से सिलवाते थे। रेडीमेट कपडे बहुत ही कम लेते थे। सिर्फ पुराने कपड़ो पर ही Alteration का काम होता था। और इसके लिए कोई विशेषज्ञ की भी आवश्यक नहीं होती थी।

लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग के कारण रेडीमेट कपड़ो की मांग बहुत अधिक है, तो भारत के अनेक शहरों, गांवो और कॉलोनियों में लोग ऑल्टरेशन स्पेशलिस्ट की जरूरत महसूस कर रहे हैं। ऐसे बहुत से लोग है जिन्होंने Alteration को अपना प्रमुख बिज़नेस बना लिया है। नए कपड़ों का ऑल्टरेशन एक खास काम है। इसके लिए कपड़े की कीमत के हिसाब से ऑल्टरेशन शुल्क लिया जाता है, लेकिन सबसे कम शुल्क ₹5 प्रति मिनट होता है। यानी 10 मिनट के काम के लिए ₹40 आसानी से मिलता है।

भारत भर में Alteration स्पेशलिस्ट की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। अच्छे अच्छे कारीगर भी Alteration का काम कर रहे है। कपड़ो की कढ़ाई से Alteration का काम ज्यादा अच्छा है। इसमें पैसे भी तुरंत मिलते है। अगर आप दिन भर में 5 घंटे भी काम करते हैं तो ₹1५00 हो जाते है। इसमें कोई उधारी भी नहीं होती, जो काफी अच्छी बात है।