अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस तलाश रहे हो जो कम पूंजी में शुरू हो जाये और जिसमे आपको कोई प्रोडक्ट सेल करना भी ना पढ़े तो, आज हम आपको ऐसा ही एक नया बिज़नेस आईडिया दे रहे है। आज के समय में सभी लोग यूनिक बिज़नेस शुरू करना चाहते है और यूनिक बिज़नेस आईडिया की तलाश में रहते है। क्युकी अगर कोई यूनिक बिज़नेस शुरू करते है तो उसमे कॉम्पिटिशन नहीं रहता है जिससे उसमे सफल होने के ज्यादा चांस होते है।
आज हम आपको जो स्माल बिज़नेस आईडिया बता रहे है अगर उसमे आपने पुरे आत्मविश्वास और दृढ़ता से काम कर लिया तो आप इसमें 40 हजार रूपये लगाकर प्रतिमाह 40 हजार रूपये से ज्यादा भी कमा सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ना तो आपको दुकान की जरुरत है और ना ही आपको इसमें कोई प्रोडक्ट बेचना है। इसे आप अपने घर से शुरू कर, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुंच सकते है। बस आपको इस बिज़नेस को सफल बनाने के लिए अच्छी रणनीतियां बनानी है।
इस समय ड्रोन एक अलग क्रांति लेकर आया है। यह सही समय है जब आप एरियल फोटोग्राफी बिज़नेस की शुरआत कर सकते है। ड्रोन कैमरे द्वारा जो फोटो एंड वीडियो शूट किये जाते है उसे ही एरियल फोटोग्राफी कहते है। जब से ड्रोन फोटोग्राफि शुरू हुयी है तब से लोग इसके दीवाने हो गए है। ड्रोन कैमरे द्वारा अब अच्छी अच्छी लोकेशन पर क़्वालिटी वाली फोटो और वीडियो लिए जा रहे है।
अपना ड्रोन फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पहले ड्रोन उड़ाना सीखना होगा और ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस सरकार से लेना होगा। आपको एक ड्रोन और कैमरा लेना होगा और इनका बिमा करवाना होगा। ड्रोन कैमरे से ली गयी फोटो और वीडियो की अच्छी सी गैलेरी बनाये और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बिज़नेस को लोगो तक पहुचाये।
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होगी ड्रोन फोटोग्राफी गैलरी अच्छी बनाये। इस बिज़नेस में आपको नयी नयी जगहों पर घूमने का अवसर भी मिलता है। बिज़नेस के शुरुआत में ऐसी जगहों पर आप अपने ड्रोन कैमरे को ले जाए जहा ज्यादा टूरिस्ट घूमने आते हो। लोगो को आप ड्रोन फोटो और वीडियो शूट ककरे उनके मोबाइल में उसी टाइम ट्रांसफर कर सकते है। साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अच्छी अच्छी फोटो और वीडियो शेयर करते रहे जिससे आपको फटाफट आर्डर मिलना शुरू हो जाए।
ऐसे ही यूनिक बिज़नेस आईडिया देखे : यहाँ क्लिक करे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू