एक बात हमेशा याद रखिये की जो सक्सेसफुल लोग है वो कुछ नया नहीं करते बस वो कोई भी काम नए तरीके से करते है। आप भी कोई बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो आप पुराने बिज़नेस को नए तरीके से शुरू कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। आज हम आपको एक ऐसे स्माल बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी दे रहे है जिसे आप पार्ट टाइम में भी शुरू कर सकते है। अगर आप नौकरी करते है तो भी इस बिज़नेस को नौकरी के साथ साथ चला सकते है। और यह बिज़नेस लोगो की प्रॉब्लम भी हल करता है।
लोगो की प्रॉब्लम क्या है पहले ये समझे
बहुत से पेरेंट्स अपनी व्यस्त लाइफ के चलते अपने बच्चो को खिलौने नहीं दिला पाते है क्युकी उनके पास टाइम की कमी होती है और मार्केट में खिलौने भी इतने प्रकार के है की किसी भी पेरेंट के लिए बच्चो के लिए सही और अच्छे खिलौने चुनना बहुत ही मुश्किल काम होता है। बच्चे भी रोज एक जैसे टॉयस से खेलते खेलते ऊब जाते है। बच्चो को थोड़े दिन बाद ही नए खिलौने चाहिए होते है। बाजार में जो अच्छे खिलौने होते है वो बहुत महंगे होते है जो की सभी पेरेंट खरीद नहीं पते है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
पेरेंट की इन सभी समस्याओं का समाधान है हमारा बिज़नेस आईडिया। आप Toys On Rent यानि किराये पर खिलौने देना का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप बिज़नेस को मेम्बरशिप प्लान के साथ शुरू कर सकते है इसमें आप खिलौने और बुक्स को किराये पर देने का काम कर सकते है। किराये पर खिलौने के बिज़नेस के लिए आपको अच्छी क़्वालिटी के ब्रांडेड खिलौने खरीदने होंगे। जो खेल खेल में बच्चो को नयी नयी सिख भी देंगे, जिनकी कीमत 2000 से 7000 तक हो सकती है।
आपको बिज़नेस के लिए मेम्बरशिप प्लान तय करने होंगे। इसमें आप प्लान के अनुसार हर 15 दिन में बच्चो के घर पर नए खिलौने पहुचायेंगे और पहले दिए खिलौने वापिस लेंगे और उन्हें किसी अन्य मेंबर के यहाँ देंगे। इस बिज़नेस के लिए बस आपका रोज 3 घंटे का समय भी बहुत होगा।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
Super canectiviti h
𝑮𝒐𝒐𝒅 𝒏𝒆𝒘𝒔