Small Business Ideas: 50 हजार में शुरू करे लाखों के टर्नओवर वाला कारोबार

अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसमे कॉम्पिटिशन बहुत कम, मुनाफा अधिक हो और जिसकी आगे चलकर एक बड़े बिज़नेस में बदलने की सम्भावना हो तो आपको इस स्माल स्केल बिजनेस आइडिया पर काम करना चाहिए जो छोटे पैमाने पर शुरू हो सकता है लेकिन जिसमें संभावनाएं आसमान की तरह अपार हैं।

एक बिज़नेस ऐसा है जो हमारे देश के बहुत कम शहरो में किया जा रहा है आज हम उसी अनोखे और इनोवेटिव बिजनेस आइडिया की चर्चा यहाँ करेंगे। हम हमारे हिंदी रिमार्क के पाठको को हमेशा यही सलाह देते हैं कि अगर छोटे पैमाने के व्यवसाय को बड़ा व्यवसाय बनाना है तो उस बिज़नेस से जो कमाई हो रही है उसका बड़ा हिस्सा वापस उसी में लगा दें।

आप न्यूज़पेपर, कॉपी और किताब की रद्दी के बारे में अच्छे से जानते है कि इसमें अच्छा प्रॉफिट मार्जिन सामने आता है। और आप नोटबुक के बारे में भी जानते हैं की यह एक उच्च लाभ मार्जिन वाला व्यवसाय है। हमरे देश के हर शहर में सैकड़ों लोग इस बिज़नेस से लाखों रुपये कमा रहे हैं। कई लोग तो नोटबुक बेचकर ही अपना घर चला रहे हैं।

Unique Business idea from home

लेकिन हमारे बिज़नेस में हमें कुछ अलग करना है। इन दोनों बिज़नेस को हम एक करके हमारा बिज़नेस शुरू करेंगे। हमें एक नोटबुक बनाने की मशीन खरीदनी है और एक वेबसाइट बनवानी है। बाजार में ₹6000 से ₹15000 के बीच अच्छी गुणवत्ता की नोटबुक बनाने की मशीन मिल जाएगी में । ₹15000 में एक वेबसाइट भी बन जाएगी। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाएं। इसके साथ ही हम अपने विज्ञापन फेसबुक और गूगल पर भी चलाएंगे। हम बाजार से 1 रुपया ज्यादा देकर रद्दी खरीदेंगे और उसके बदले में नोटबुक देंगे।

हमारी वेबसाइट के माध्यम से लोग हमें बताएँगे की उनके पास कॉपी और किताब की कितनी रद्दी है उसे हम इकट्ठा करेंगे और बदले उतनी कीमत की नोटबुक देंगे। जिस घर में विद्यार्थी होते हैं, उसी घर से कॉपी-किताब की रद्दी निकलती है और जहाँ विद्यार्थी होते हैं, वहाँ नोटबुक्स की ज़रूरत भी पड़ती है। आपने “एक पंथ दो काज ” कहावत सुनी होगी रद्दी के व्यवसाय से हमारी परिवहन लागत निकल जाएगी और हम जो नोटबुक व्यवसाय करेंगे वो डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर शुरू कर पाएंगे जो बिना किसी डीलर-रिटेलर नेटवर्क के पूरी दुनिया में सबसे अधिक लाभदायक व्यवसाय मॉडल है।

2 thoughts on “Small Business Ideas: 50 हजार में शुरू करे लाखों के टर्नओवर वाला कारोबार”

  1. रद्दी नोटबुक बिजनेस की जानकारी कहाँ से प्राप्त हो सकती है?

    Reply

Leave a Comment