अगर आप हिंदी रिमार्क के नियमित पाठक है तो आप इस बात को भलीभांति जानते है की वो ही व्यवसाय सफल हो सकता है जो यूनिक और इनोवेटिव आइडिया से शुरू हो। यही बिज़नेस को आगे बढ़ाना है और सफल बनाना है तो यूनिक आईडिया बहुत जरुरी है। आज, हम एक स्टार्टअप बिज़नेस आईडिया के बारे में बात करेंगे जो कम निवेश, उच्च-लाभ केटेगरी में फिट बैठता है। इस बिज़नेस के लिए आपको मात्र एक वेबसाइट बनवाना है जो लगभग 15,000 खर्च करके बन जाएगी, और इसकी मदद से आप हर महीने 60,000 रूपये तक कमा सकते हैं।
पालतू जानवरों के बारे में तो सभी जानते हैं। उनकी अपनी दुनिया है। उनका अपना बाजार है। अगर हम इनकी कीमत की बात करे तो एक पालतू डॉग की कीमत कम से कम 10 हजार रूपये तक होती है। लोग अपने घरों में इनके लिए अलग से बेडरूम बनवाते है। पालतू बिल्लियाँ, खरगोश, गिनी सूअर, तोता, मछली, हैम्स्टर, कछुआ और कुछ लोग चूहे भी घरों में रखना पसंद करते हैं। इस सूची के अलावा, पालतू जानवरों की एक विशाल व्यावसायिक श्रेणी भी है जिसमें घोड़े, गाय, भैंस, बकरी और भेड़ शामिल हैं।
हम बात कर रहे है सबसे पॉपुलर पालतू डॉग्स के बारे में। Pet Animals Dogs की बहुत सी प्रजाति होती है। अभी इनका बिज़नेस दुकानदार ही कर रहे है। दुकानदार इन्हे कोई फिक्स कीमत में नहीं बेचते है वो ग्राहक का चेहरा देखकर इनकी कीमत बताते है। ज्यादा विकल्प बाजार में नहीं होने से ग्राहक मजबूरी में इन्हे वही दाम चुकाने को तैयार हो जाते है। और अगर लोग पालतू जानवरों के बच्चों को बेचने के लिए लोग उसी दुकानदार के पास जाते हैं। लेकिन दुकानदार बहुत कम कीमत में खरीदता है। लोग मजबूरी है दुकानदार द्वारा तय कीमत में बेच देते है।
यह प्रॉब्लम ही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। आपको करना ये है कि अपनी वेबसाइट पर उन लोगों के पेट एनिमल्स को लिस्ट करना है जो पेट एनिमल्स को बेचना चाहते हैं। आप वेबसाइट पर इसकी फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते है। जो लोग खरीदना चाहते हैं वे आपसे संपर्क करेंगे। और आप ग्राहक को उस स्थान पर ले जाएंगे जहां पालतू जानवर मौजूद है।
आप पहले से ही बेचने वाले के साथ मिनिमम प्राइसिंग डिसाइड कर लेंगे। सभी सौदे खरीदार के साथ आप ही करेंगे। सौदा तय होते ही आप 10% अपना कमीशन काट लेंगे और बाकी का भुगतान विक्रेता को कर देंगे। एक दिन में आप 2 डील जो 20000 रूपये की होती है तो भी आप 2 हजार कमा लेंगे और 1 महीने में 60 हजार हो जायेंगे।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू