Small Business Ideas: एक छोटे से केबिन से 50,000 महीने की कमाई होगी

अगर आप कम लागत वाले (low investment business ideas) बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसमे प्रॉफिट भी ज्यादा हो और भविष्य में अधिक ग्रोथ उसमे मिले तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो जाती है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें न तो मशीन की जरूरत होती है और न ही दिन भर ग्राहकों को कोई उत्पाद बेचने की जरूरत होती है। केवल 20-25 व्यापारियों की समस्या का समाधान करके आप 10X10 के केबिन से आसानी से 50 हजार प्रतिमाह कमा सकते हैं।

समझते है की समस्या क्या है

हम बात कर रहे है Human Resource (HR) यानी कर्मचारी की जरूरत हर जगह होती है। देखा जाए तो छोटे शहरों सबसे बड़ी समस्या है व्यापारियों को अच्छे कर्मचारी नहीं मिलना और कर्मचारियों को काम नहीं मिलना। व्यवसायियों को उनकी पसंद के अनुसार कर्मचारी नहीं मिलते हैं और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार काम नहीं मिलता है। सबसे बड़ा कारण यह है कि छोटे शहरों में दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप बहुत ज्यादा है। छोटे शहरो में व्यापारी वेकैंसी के लिए विज्ञापन भी नहीं देते है क्योकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

इस समस्या का एक समाधान है जिसे सरकार भी मानती है और प्रयोग कर रही है। आप एक छोटी आउट सोर्स एजेंसी शुरू कर सकते है। इसमें कर्मचारी व्यवसायी के साथ काम करेगा लेकिन वह आपकी एजेंसी का कर्मचारी कहलाएगा। दुकानदार को लाभ होगा कि उसकी कर्मचारियों के साथ माथापच्ची हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और कर्मचारी को लाभ होगा कि उसे उसकी क्षमता के अनुसार कुछ काम अवश्य मिलेगा।

यदि आपने एक कर्मचारी के वेतन पर केवल 10% शुल्क लिया और 20-25 व्यवसायियों को केवल 100 कर्मचारियों की सेवाएं प्रदान कीं, तो भी आपकी इनकम ₹50000 से कम नहीं होगी। और समय के साथ साथ आपका ये बिज़नेस बहुत ज्यादा ग्रो करेगा।

Leave a Comment