Small Business Ideas: 30 हजार प्रति माह की कमाई के लिए ना दुकान चाहिए ना मशीन चाहिए

आज हम आपको Zero Invesment Business Idea के बारे में बता रहे है। इस बिज़नेस को स्टार्ट करने पर आपकी शुरूआती दिनों की कमाई 30,000 रु तक होने लगेगी। इस कमाई को कुछ दिनों बाद आप कई गुना बड़ा सकते है। इस स्माल बिज़नेस आईडिया के लिए आपको ना तो कही दुकान चाहिए और ना ही कोई मशीन खरीदनी है। आप अपना समय और थोड़ा नॉलेज दे कर इसे शुरू कर सकते है।

पहले समस्या को समझते है

आपने देखा होगा की लोग गुड लक के लिए फिश एक्वेरियम अपने घर, दुकान, शोरूम और ऑफिसों में बनाते है। ऐसा माना जाता है की फिश एक्वेरियम आपके घर, ऑफिस या दुकान में हो तो भाग्य बदलता है व्यापार में उन्नति होती है। आपके शहर में बहुत से लोग फिश एक्वेरियम को प्राइम लोकेशन पर रखते होंगे। फिश एक्वेरियम में मछलियों का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है जो सबसे मुश्किल काम है। अगर ध्यान नहीं दिया जाता है तो मछलिया बहुत जल्दी मर जाती है जिससे पुरे माहौल में नकारात्मक भावना पैदा होती है।

Fish Aquarium maintenance Service

Fish Aquarium maintenance

आपका बिज़नेस होगा फिश एक्वेरियम रखरखाव की सर्विस देना जो सबसे अलग है। अगर आपको इसका नॉलेज नहीं है तो आप पहले थोड़ा इसका ज्ञान अर्जित कर ले। बिज़नेस शुरू करते समय आपको थोड़ी सी स्टडी करना होगा की फिश एक्वेरियम का रखरखाव कैसे करना है, मछलियों का ध्यान कैसे रखा जाये, उनके लिए पानी का टेम्प्रेचर कितना हो, उन्हें कैसा खाना खिलाये, कौन कौन सी मछलियां फिश एक्वेरियम में होने से गुड लक आता है और आपके शहर में कितने कार्यालय और शोरूम में फिश एक्वेरियम रखा हुआ है आदि की जानकारी आपको होनी चाहिए

शहर में जिन लोगो के यहाँ फिश एक्वेरियम हो वहा पर आप जाइये और अपने इस बिज़नेस के बारे में उन्हें बताइये। इसके लिए आप अपना एक शानदार विजिटिंग कार्ड बनवाइये और आपकी एक यूनिफार्म भी कंपलसरी होनी चाहिए। आपको बड़ी बड़ी कम्पनियो में और शोरूम में 800 से 1000 रूपये महीना बहुत आसानी से मिल जायेगा। छोटी दुकानों के लिए आप थोड़ा कम चार्ज कर सकते है। फिश एक्वेरियम मेंटेनेंस में एक जगह पर आपको रोज रोज नहीं जाना है। धीरे धीरे आपकी इस सर्विस की डिमांड बढ़ने लगे तो आप अपनी टीम बड़ी कर लीजिये।

जैसे जैसे समय बीतेगा आपकी पहचान एक मछली एक्वेरियम विशेषज्ञ के रूप में होने लगेगी फिर लोग फिश एक्वेरियम आपसे खरीदना पसंद करेंगे। आप उस समय अपना बिज़नेस और बड़ा सकते है। देखा जाये तो अभी इस बिज़नेस में कोई कॉम्पिटिशन भी नहीं है आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है।

website

Leave a Comment