आज हर व्यक्ति नौकरी के साथ अतिरिक्त आमदनी (Extra Income) करने की सोच रहा है। अगर आपके मन में अतिरिक्त आय अर्जित करने का विचार आता है तो आपका मोबाइल इसमें आपकी मदद करेगा। आप चाहें तो इस बिजनेस को जॉब के अलावा फुल टाइम भी कर सकते हैं।
इस बिजनेस में समय के साथ मैच्योरिटी आने पर आपको ज्यादा फायदा होगा। इसे करने के लिए आपको किसी खास प्लानिंग की भी जरूरत नहीं है और न ही इसमें उम्र की कोई पाबंदी है। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowफोटो खरीदने वाली वेबसाइट
तस्वीरें कई वेबसाइटों पर बेची जाती हैं। इन वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आपको कैटेगरी के हिसाब से यहां क्लिक की गई तस्वीरों को अपलोड करना होगा। इसके बाद अगर कोई यूजर इन्हें डाउनलोड करता है तो आपको इसके पैसे मिलेंगे। फ़ोटो को बार-बार डाउनलोड करने पर आपको अतिरिक्त पैसे मिलते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिन पर आप अपनी फोटोज बेच सकते हैं।
- एलामी (Alamy)
- शटरस्टॉक (Shutterstock)
- एडोबी स्टॉक (Adobe Stock)
- क्रेस्टॉक (Crestock)
- फोटोमोटो (Fotomoto)
- एटसी (Etsy)
- 500px
- फोटोशेल्टर (PhotoShelter)
- टूरफोटोस (TourPhotos)
- स्नैपड4यू (Snapped4u)
ऐसे ही कमाल के बिजनेस आइडिया
- Small Business ideas: ₹60000 महीने की कमाई, भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता बिज़नेस
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
Leave a Reply