ऐसे तो बहुत सारे बिज़नेस आइडियाज है लेकिन आज हम बात करेंगे मिनिमम इन्वेस्टमेंट में स्माल स्केल बिजनेस आइडिया के बारे में। अगर आपके पास सिर्फ एक साइकिल है तो भी आप सुबह सिर्फ 3 घंटे काम करके ₹30000 महीना कमा सकते हैं। यह लगभग शून्य निवेश वाला व्यवसाय है क्योंकि इसकी लागत अधिकतम ₹15000 होगी।
Florist Business idea
फ्लोरिस्ट, यह एक ऐसा काम है जो न सिर्फ आपको अच्छा मुनाफा देता है बल्कि आपको एक ब्रांड भी बनाता है। ज्यादातर शहरों में फूल वाला चौराहे पर या सड़क किनारे दुकान पर बैठे पाए जाते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आपको होम डिलीवरी शुरू करनी होगी।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Now
आपके क्षेत्र के केवल 100 परिवारों में प्रतिदिन पूजा के फूलों की होम डिलीवरी आपके बड़े व्यवसाय को अलग पहचान देगी। कीमत की बात करे तो भारत के छोटे शहरों में एक फूल के पैकेट की कीमत ₹10 होती है और इसमें मुनाफा ₹5 यानी की अगर आप 100 परिवारों को होम डिलीवरी देते हो तो आप प्रतिदिन ₹500 कमाएंगे और ₹15000 प्रति माह होगा।
बात यहीं नहीं रुकती, यहीं से शुरू होती है। फूलों की डिलीवरी से लोग आपको पहचानने लगेंगे। लोगो का आपके ऊपर ट्रस्ट बढ़ेगा विशेष तीज पर्व के अवसर पर साप्ताहिक उपवास के अवसर पर फूल खरीदने वालों की संख्या पहले से कहीं अधिक बढ़ जाती है। आजकल लोग बर्थडे पार्टी में भी फूल-पत्तियों की सजावट करवाने लगे हैं। जैसे-जैसे आप डेली फूलो की डिलीवरी करते रहेंगे वैसे-वैसे आपको शादियों और बड़ी पार्टियों के ऑर्डर भी मिलेंगे।
आपका एक विजिटिंग कार्ड और उस पर आपके नाम के आगे फ्लोरिस्ट लिखा होना आपको सबसे अलग बना देगा। यह बिल्कुल सब्जी वाले भैया और रिलायंस जैसा है।
Small Business Ideas
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply