साल भर शादियां और पार्टियां चलती रहती हैं। अब चातुर्मास में भी बड़ी संख्या में भंडारे होने लगे हैं। लोग हर आयोजन में अपने मेहमानों को स्वादिष्ट खाना परोसना चाहता है। इसके साथ ही लोग यह भी हमेशा चाहते हैं कि किसी भी बड़े कार्यक्रम में मेहमानो को किसी भी चीज की कमी न हो, लेकिन जब मेहमानों की भीड़ होती है तो खाने में कुछ न कुछ कम जरूर हो जाता है। आज हम कुछ ऐसी मशीनों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से कुछ भी कभी कम नहीं होगा।
हम ये जानते है की ऑटोमैटिक मशीनों ने काम को कितना आसान बना दिया है। एक मशीन से आप कई लोगो की जरुरत को पूरा कर सकते है। आज हमारे बिज़नेस आईडिया में ऐसी ही कुछ मशीनों की बात हो रही है जो बहुत सस्ती भी है। इन मशीनों में आपको अपने क्षेत्र अनुसार मशीन खरीदना है बस।
शादी पार्टियों के लिए बहुत काम की मशीनें
- सब्जी कटर आटोमेटिक मशीन
- मसाला पीसने की मशीन
- लड्डू पेड़ा बनाने की आटोमेटिक मशीन
- पुरी रोटी पापड़ बनाने की आटोमेटिक मशीन
- जलेबी बनाने वाली आटोमेटिक मशीन
- काफी मशीन
- पानीपुरी बनाने की मशीन
- पानी पुरी भरने की मशीन
- डोसा बनाने की मशीन
साथ ही लिस्ट बहुत लंबी है। आप अपने क्षेत्र के अनुसार सर्वे कर अपने लिए मशीनों का चयन कर सकते हैं। मार्केट सर्वे के दौरान आपको ऐसे लोगों से मिलना होगा जो शादी पार्टियों में खाना बनाते हैं। कई शहरों में इस प्रकार के रसोइया को हलवाई या कुक भी कहा जाता है। खाना बनाने के ऑर्डर इनके पास ही आते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अपनी पूंजी नहीं लगाते हैं। बर्तन भी किराए पर ही लाते हैं।
आप उनसे चर्चा करें और सौदे को अंतिम रूप दें कि जरूरत पड़ने पर आपसे मशीनें किराए पर ली जाएंगी। इन मशीनों के जरिए आप न सिर्फ खाना जल्दी बना पाएंगे बल्कि अच्छा स्वाद भी दे पाएंगे। आप चाहें तो मशीनों के साथ-साथ मशीन ऑपरेटर को भी भेज सकते हैं। इस व्यवसाय में एकमुश्त निवेश होता है। आपको हर रोज दुकान नहीं खोलनी होगी और 5 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की कमाई कर सकते हैं।
कमाल के स्माल बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas- 50 हजार मंथली कमाना है, तो 15000 की मशीन से शुरू कीजिये
- 10-12 घंटे की नौकरी से थक गए? सुबह 4 घंटे काम करके ₹30,000 महीना कमाएं, कम निवेश में घर से शुरू
- Small Business Ideas: 30 हजार महीने की कमाई, 1 लाख की मशीन से, ना दुकान चाहिए ना प्रोडक्ट बेचना है
- Small Business Ideas: 2 लाख रुपया महीना इस यूनिक बिज़नेस से, कॉम्पिटिशन तो है ही नहीं
- Small Business Ideas: 70 हजार की मशीन से एक लाख महीने की कमाई, बिना कोई प्रोडक्ट बेचे