Small Business Ideas: 2 लाख महीना कमाई करना है तो, यह हाई डिमांड बिज़नेस क्यों नहीं करते

भारत में कार उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है। आजकल, कार हर परिवार की जरूत हो गयी है। हमारे देश में कुछ समय से ऑटोमोबाइल उद्द्योग में बहुत उछाल देखने को मिला है। कार एक्सेसरीज बिज़नेस भी इन उद्योगों में से एक है। यह बिज़नेस नया तो नहीं है लेकिन यह एक सदाबहार बिज़नेस में से एक है। कार एक्सेसरीज की डिमांड पुरे साल भर बनी रहती है। आप इस बिज़नेस में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

ऑनलाइन कार एक्सेसरीज तो मिलती है लेकिन वहा से लोग कम ही खरीदते है क्युकी जब तक लोग इन्हे टेस्ट नहीं कर लेते या देख नहीं लेते तब तक कार एक्सेसरीज लोग खरीदते नहीं है। कार खरीदने के बाद लोग अक्सर कार एक्सेसरीज की शॉप पर जरूर जाते है क्युकी कार को हाईटेक बनाना हर कोई चाहता है। यहाँ पर हम आपको ऑनलाइन कार एक्सेसरीज बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी और मुनाफे के बारे में बता रहे है।

बिज़नेस कैसे शुरू करे

बिज़नेस शुरू करने के लिए या तो आपके पास मार्केट में शॉप हो या आपको शॉप किराये से लेना होगा होगा। कम से कम 300 स्‍क्वायर फीट की जगह तो आपके पास होनी चाहिए। आपको शॉप पर एक टीम की जरुरत होगी जो 4-5 लोगो की रहेगी जिसमे इलेक्ट्रिशियन, फिटर, डेंटर और हेल्पर शामिल रहेंगे।

कार एक्सेसरीज बिज़नेस के लिए सामान कहा से ख़रीदे

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कार एक्सेसरीज सामान की जरुरत होगी यह सामान आप दो तरह से खरीद सकते है

  • पहला तरीका: आप होल सेल मार्केट से होल सेलर्स से सामान खरीद सकते है। लेकिन यहाँ पर आपको सामान खरीदने पर मार्जिन कम मिलता है। पर आप अपनी पसंद और जाँच कर माल खरीद सकते है।
  • दूसरा तरीका: इस तरीके में आप सीधे मैन्युफैक्चरर से ऑनलाइन सामान खरीद सकते है। एक्सेसरी मैन्युफैक्चरर्स समय के साथ अब ऑनलाइन माल रिटेलर तक पहुंचने लगे है। यहाँ पर आपको मार्जिन भी ज्यादा मिलता है और साथ में आपको कुछ दिन की क्रेडिट लिमिट भी मिलती है। लेकिन यहाँ से आपको ज्यादा मात्रा में सामान खरीदना पड़ता है।

बिज़नेस में कितनी है कमाई
कार एक्सेसरीज बिज़नेस में सामान एमआरपी पर नहीं बिकता है इसमें MPR कुछ और होती है और सामान कुछ और कीमत पर मिलता है इसलिए इसमें प्रॉफिट अच्छा खासा होता है। कार एक्सेसरीज बिज़नेस में 35% से 70% तक मार्जिन मिलता है। इसमें आप कुछ ही समय में 1 से 2 लाख रुपये प्रतिमाह की कमाई कर सकते है।

Leave a Comment