अगर आप अपनी वर्तमान नौकरी के साथ साथ कोई बिज़नेस करने की सोच रहे है, ताकी आप कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर पाए तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। इस व्यवसाय के साथ, आप अपनी नौकरी भी कर पाएंगे। इस बिजनेस में कम पैसे खर्च करके आप तीन गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आइए इसके बारे में और गहराई से जानें।
अगर हम इस बिज़नेस की खासियत की बात करे तो आपको इस व्यवसाय में बहुत अधिक धन निवेश करने की आवश्यकता नहीं। इस बिज़नेस की शुरुआत आप मात्र 25 हजार से 30 हजार में कर सकते है। बता दें कि इस बिज़नेस के लिए सरकार 50 फीसदी सब्सिडी भी देती है। आप बहुत कम निवेश के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और महीने में लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
दरअसल, हम मोती की खेती (Pearl Farming) बिज़नेस के बारे में आपको बता रहे है। इस बिज़नेस को शहर या गांव दोनों जगह शुरू किया जा सकता है। आज पर्ल फॉर्मिंग लाखो पुरुष और महिलाये घर बैठे बहुत ही शानदार कमाई कर रहे है। हाल के वर्षों में मोतियों की खेती में अद्भुत रूप से विस्तार हुआ है। जो लोग इसकी खेती करते हैं वे अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं।
अगर आप छोटे लेबल पर मोती की खेती करना चाहते है तो उसके लिए आपको टंकियों की जरुरत होगी और बड़े लेबल पर करना चाहते है तो एक तालाब की जरूरत होती है। साथ ही इस कार्य के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। कई भारतीय राज्यों में अच्छी क़्वालिटी के सीप मिलते हैं। हालाँकि, बिहार और दक्षिण भारतीय शहर दरभंगा दोनों की उच्च गुणवत्ता वाले सीपों तक पहुँच है। दूसरी ओर, यदि आप इस कार्य के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ऐसा कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में 500 सीपों को तैयार करने में 25,000 से 35,000 रुपए का खर्च आता है। एक सीप में दो मोती तैयार होते है और एक मोती की कीमत कम से कम 120 रुपये होती है और अच्छा मोती 200 में भी बिकता है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
क्या यह शिमला के आसपास के क्षेत्र मे सफल हो सकता है?
छोटे उद्योग हेतु प्लास्टिक की टंकी किसी भी रंग की चल सकती है क्या?
Iski training kha hoti hai plz batye