आज के समय में बहुत सारे new business ideas के बारे में आपने पढ़ा और सुना होंगा लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे बिज़नेस है जो बहुत पहले से चलते आ रहे है और आगे भी ऐसे ही चलते रहेंगे। आज हम जो बिज़नेस आईडिया के बारे में चर्चा करेंगे जो है तो Old Business Idea लेकिन हम इसे कुछ नये तरीके से शुरू करेंगे। यह low investment high profit business ideas केटेगरी का green business idea है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
यह एक online business idea है, जैसे की हमने आपको पहले ही बताया है की यह कोई नया बिज़नेस आईडिया नहीं है लेकिन हम इसे कुछ अलग तरीके से शुरू करेंगे। हमें एक बहुत ही छोटी सी ऑनलाइन नर्सरी शुरू करना है और इसमें हमें कुछ सिलेक्टेड पौधे सेल करना है। यहाँ पर आपको 4-5 प्लांट का एक पैक बनाकर बेचना है जैसे की 5 बेस्ट इंडोर प्लांट्स पैक, टॉप 5 एयर प्यूरीफायर और ऑक्सीजन प्लांट पैक, टॉप 3 गुड लक जेड प्लांट्स का पैक, बेस्ट 3 आउटडोर फूलों के पौधों का पैक, स्वस्थ और समृद्ध नए साल के लिए शीर्ष 5 पौधे, टॉप 5 पॉल्यूशन किलर प्लांट्स पैक, टॉप 4 इंडोर होम पॉल्यूशन किलर प्लांट पैक और बोन्साई प्लांट
बिज़नेस के शुरुआत में आपको ये सभी प्लांट खरीदने नहीं है, आप इन्हे किसी नर्सरी से कम दाम में ले सकते है। आपको प्लांट तब ही खरीदने है जब ऑनलाइन आर्डर आपको मिलेगा। फिर जैसे ही आपका बिज़नेस चलने लगे तो आप कुछ प्लांट खरीदना शुरू कर दे। अभी आप सिर्फ ऐसे पौधो को लिस्ट बना लीजिये जो आपको ऑनलाइन सेल करना है या आप किसी नर्सरी वाले से ऐसे टॉप Selling प्लांट की लिस्ट बनवा सकते है।
कैसे ऑनलाइन नर्सरी बिज़नेस शुरू करे
सबसे पहले आपको business idea website बनवाना है। एक अच्छा सा Business Name का चुनाव करे और एक Online Nursery Website बनवाना है। वर्डप्रेस पर 10 हजार रूपये में आप एक अच्छी वेबसाइट बनवा सकते है। इसके बाद आपको वेबसाइट पर जो आपने प्लांट के पैक बनाये है उन्हें फोटो के साथ लिस्ट करना है और उनकी कीमत तय करना है। अगर किसी नर्सरी से कॉन्ट्रैक्ट कर लेंगे तो आपको प्लांट सस्ते मिलने लगेंगे। वेबसाइट पूरी तैयार होने के बाद आपको सोशल मीडिया के माध्यम से इसे लोगो तक पहुंचना है। अगर आप क्वालिटी वाले प्लांट रखेंगे तो बहुत ही जल्दी आप लोगो की पसंद बन जायेंगे और बिज़नेस बढ़ने लगेगा।
आप एक प्लांट पर 40 रूपये का मार्जिन रखते है तो एक पैक में 5 प्लांट रखते है तो आपको 200 रूपये मिलेंगे। अगर आप दिन भर में 10 पैक भी सेल करते है तो आप डेली 2000 रूपये कमा सकते है। धीरे धीरे इसमें आप और भी प्लांट्स को जोड़ेंगे तो कमाई भी बढ़ती जाएगी। शुरुआत आप बोन्साई से भी कर सकते है अगर बोन्साई का रिस्पांस अच्छा आता है तो आप सिर्फ बोन्साई का बिज़नेस कर सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
How to start online cooking business from home
Businesses