आज हम जो आपको बिज़नेस आईडिया बता रहे है वह आपके लिए इस साल का बेहतरीन बिज़नेस आईडिया हो सकता है। इस बिज़नेस की सबसे खास बात तो यह है की Zero investment high profit business ideas कैटेगरी में यह बिज़नेस आता है। इसमें आपको पूंजी तो बहुत कम लगाना है लेकिन अपनी मार्केटिंग स्किल्स और मैनेजमेंट का पूरा उपयोग आपको करना है। अगर 150 दिनों में आप रोज 3 घंटे भी इस बिज़नेस के लिए देते है तो आप सालाना 8 लाख रूपये से भी ज्यादा कमा सकते है।
पहले जानते है मार्केट में समस्या क्या है
हम मानना है की अगर आपके पास कोई ऐसा बिज़नेस आईडिया है जो लोगो की प्रॉब्लम का समाधान करता है और आप उस आईडिया पर अच्छे से काम करते है तो वह निश्चित ही सफल बिज़नेस बनेगा और उससे आप अच्छा मुनाफा की कमाएंगे। हमारे देश में साल भर में 5 महीने शादियों का सीजन होता है और शादियाँ तो धूमधाम से ही होती है लेकिन शादियों के लिए लोगो की डीजे वाले को बुक करने के लिए कोई सही माध्यम नहीं मिलता है। अक्सर लोग एक दूसरे से पूछकर ही डीजे वाले का पता लेते है। फिर कुछ लोगों द्वारा बातये डीजे को बुक कर देते है। लेकिन उसकी सर्विस कैसी है, डीजे की साउंड क़्वालिटी कैसी है और टाइमिंग कैसे रहती है ऐसी ही बहुत सी सही जानकारी नहीं मिल पाती है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowये है हमारा बिज़नेस आईडिया
लोगों इसी प्रॉब्लम को हमारा बिज़नेस आईडिया सॉल्व करेगा। हमारा बिज़नेस लोगो को बताएंगे की कौन सा डीजे वाला उनके लिए सही रहेगा। आपको एक लिस्टिंग वेबसाइट बनवानी है जो डीजे वालो के लिए रहेगी जिस पर आपको अपने शहर के सभी डीजे वाले लोगो को लिस्ट करना है। इस पर रेटिंग का ऑप्शन रहेगा। ऐसी एक अच्छी वेबसाइट 15 से 20 हजार रूपये में बन जाती है। लोग आपकी वेबसाइट से डीजे बुक करेंगे और उन्हें रेटिंग भी देंगे की उनकी सर्विस कैसी थी। जिससे लोग जान पाएंगे की कौन सा D.J. वाला सही है।
कैसे होगी इनकम
शुरुआत आप पहले अपने शहर से कर सकते है। आप छोटे से शुरू करेंगे तो आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आपकी वेबसाइट पर लोग बुकिंग करेंगे और आप उस डीजे वाले से कॉन्टेक्ट करेंगे बस। डीजे वालो से आप एग्रीमेंट कर सकते है की हमारी हर बुकिंग पर 15% कमीशन हमारा होगा। आपको दोनों पार्टियों की डील करवानी है और आप कमीशन से ही लाखो रूपये कमाओगे। आजकल बहुत से सफल बिज़नेस है जो सिर्फ कमीशन पर ही काम करते है जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट या सभी ई-कॉमर्स कंपनियां, उबर, ओला, जोमैटो, स्विगी और ओयो ऐसी बहुत सारी कंपनिया है। तो आप समझ ही गए होंगे की पैसा कितना है।
जैसा की हमने पहले ही कहा है की बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आपको अपनी मार्केटिंग स्किल्स और मैनेजमेंट के साथ पूरी मेहनत से काम करना है फिर आप आराम से पैसे कमाएंगे। अगर बिज़नेस सफल हो जाता है तो फिर सोचिये आपके पास कितने और बिज़नेस हो जाएंगे क्योंकी जिनके यहाँ शादी होना है उनका डाटा आपको मिलेगा और आप उन्हें दूसरी सर्विस भी दे सकते है।
ऐसे ही और भी कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Sir mera idli vada ka business hain main pheri par sale karta hu main apna business kaise badau please bataye