जैसा कि आप लोग जानते हैं कि नए साल का आगमन हो चुका है और ऐसे में अगर आप भी नए साल में बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसकी शुरुआत करके आप साल भर अंधाधुन कमाई इस बिजनेस से कर पाएंगे। इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम पूंजी में घर बैठे शुरू कर सकते है तो अच्छा पैसा कमा सकते है।
केले के पाउडर बनाने का बिजनेस
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि केले का सेवन करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है ऐसे में आप अकेले के पाउडर बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि बाजार में केले के पाउडर के डिमांड और कीमत दोनों अधिक है। यही वजह है कि लोगों का झुकाव आज की तारीख में केले के पाउडर बनाने वाले बिजनेस के तरफ सबसे ज्यादा है। सबसे बड़ी बात है कि इस बिजनेस की शुरुआत कम पैसे में करके मुनाफा दुगना कमा पाएंगे।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowकेले का पाउडर बनाने के लिए कौन सी मशीन की जरूरत है?
केले का पाउडर बनाने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार की मशीनें खरीदनी होंगी तभी जाकर आप केले का पाउडर बना पाएंगे जिसका विवरण आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं-
- Banana Dryer Machine
- Mixture Machine
आप इन मशीनों को ऑनलाइन indiamart .com वेबसाइट पर जाकर खरीद पाएंगे इसके अलावा ऑफलाइन भी आपको कई प्रकार के दुकान में मिल जाएंगे जहां पर केले बनाने की मशीन उपलब्ध होती है।
मुनाफा कितना होगा
आप जितना अधिक केले के पाउडर का प्रोडक्शन प्रत्येक दिन कर पाएंगे उतना अधिक ही आप यहां पर मुनाफा कमा पाएंगे। बाजार में 1 किलो केले के पाउडर की कीमत 800 रूपये से लेकर 1000 रुपए के बीच होती है।ऐसे में अगर आप प्रत्येक दिन 5 किलो भी केले का पाउडर का उत्पादन करते हैं तो 4000 रूपये का मुनाफा आप कमा सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: ₹60000 महीने की कमाई, भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता बिज़नेस
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
इस व्यवसाय को शुरू करने में अनुमानित लागत (मशीनों सहित) कितनी आती है ।
S it’s true
Isaka market kaha hai matlab kaha bechna hai