अब दुनिया में बहुत तेजी से बदलाव होता जा रहा है। अब लोग सरकारी नौकरी करने की बजाय अपना खुद का कोई कारोबार शुरू करना चाहते है। मार्केट के मिजाज में भी बदलाव आ रहा है। उच्च शिक्षित लोग छोटे छोटे बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा करे है। लोग भी जानते है की ऐसे पढ़े-लिखे युवा गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करेंगे। आपको भी ऐसे मोको का फायदा उठाना चाहिए।
आज हम आपके साथ एक ऐसे innovative business idea की बात करेंगे जो बहुत से लोग कर तो रह है लेकिन ऐसे नहीं कर रहे। इस बिज़नेस का मूल मंत्र है विजेता कुछ अलग नहीं करते, बल्कि वे चीजों को अलग तरह से करते हैं। हम आपको कोई नया बिज़नेस आईडिया नहीं बता रहे है लेकिन हम पुराने बिज़नेस को ही नए तरीके से स्टार्ट करना बता है। आप लिट्टी चोखा फ़ूड को तो अच्छी तरह से जानते ही है। यह बिहार का पारम्परिक व्यंजन है। आजकल स्ट्रीट फ़ूड में इसका चलन बहुत ही ज्यादा है। रोड किनारे आने बहुत से ठेलो पर इसे देखा होगा। हम भी इसी का बिज़नेस करेंगे लेकिन कुछ अलग और नए तरीके से शुरू करेंगे।
आजकल बाजार में ई-रिक्शा की बिक्री बहुत हो रही है आपको भी एक सेकंड हैंड ई रिक्शा लेकर उसमे थोड़े से बदलाव करना है। बाजार में इनकी कीमत 70 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है। और ये आपकी दुकान है जो सुबह 12 :00 बजे से 02:00 बजे तक और 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक रोज के 3500 रूपये प्रतिदिन की कमाई देगी।
समझते है इस स्माल बिज़नेस आइडिया से पैसे कैसे कमाए
आपको इस ई रिक्शे पर 12:00 बजे से 02:00 बजे के बीच अपने शहर में कॉर्पोरेट ऑफिसो के आसपास लिट्टी-चोखा बनाकर बेचना है। यह लंच टाइम होता है और ऐसे में अगर आसपास गरम गरम लिट्टी-चोखा मिल जाये तो क्या कहने। और 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक हाई प्रोफाइल कॉलोनियों में इस पर लिट्टी-चोखा बेचना है। क्युकी ये ऐसे एरिया होते है जहा लोगो की लिट्टी-चोखा ठेले पर खाना पसंद नहीं है। अगर आप साफ सफाई का ध्यान दे तो इसमें आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है।
अगर आप 1 प्लेट लिट्टी चोखा की कीमत 30 रूपये रखते है जो की बहुत ही कम है। और रोज के आप 200 प्लेट लिट्टी-चोखा बेचते है तो आपके हो गए 6000 रूपये। इसमें से आप रोज के सभी खर्चे निकाल दे तो आपका एक दिन शुध्द मुनाफा हुआ 3500 रूपये और महीने का 105000 रूपये। अगर आपको लिट्टी चोखा बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से आसानी से सिख सकते है।
ऐसे ही कमाल के नये नये बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू