Small Business Ideas: कम पूँजी में करे शुरू, 12 महीने चलने वाला बिजनेस

अगर आप भी Business ideas in Hindi की गूगल पर तलाश करते हैं और Barah Mahine Chalne wale बहुत से आपने बिज़नेस आईडिया देख लिए है लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे है की 12 महीने चलने वाला कम पूंजी में कौन सा बिज़नेस शुरू करे या सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है। हम बहुत सारे स्माल बिज़नेस आईडिया hindiremark.com पर शेयर करते रहते है लेकिन आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिन्हे आप Low Investment Business Idea कह सकते है। ये बिज़नेस ऐसे है जो 12 Mahine वाले बिज़नेस है और बहुत से लोग पहले से कर रहे है और सफल भी है। ये बिज़नेस बहुत समय से लोकप्रिय बिज़नेस हैं कम जोखिम भरा होने से इन्हे आप शुरू कर सकते है।

New Business Idea in Hindi 2022 न्यू बिजनेस कौन सा स्टार्ट करें?

1 Solar Business (सोलर बिज़नेस)

लगातार महंगी होती बिजली से आज के समय में सौर ऊर्जा की डिमांड बहुत ज्यादा दिन प्रतिदिन होती जा रही है। आज के समय में सोलर बिज़नेस आईडिया का पॉपुलर होने का कारण एक ये भी है की सोलर एनर्जी के लिए सरकार द्वारा उपभोक्ताओ को सोलर पर अच्छी सब्सिडी दी जा रही है। अगर आप बारह महीने चलने वाले बिज़नेस के बारे में विचार कर रहे है तो सोलर भी सही विकल्प है। जिसके कारण लोगो का ध्यान Solar energy के तरफ जा रहा है। इस बिज़नेस को शुरू करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिज़नेस में आप तीन तरह से पैसे कमा सकते है, आप डीलर बन सकते है, डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते है या फिर आप सोलर इंस्टालर का काम कर सकते है।

2 Flowers का Business (फूलों का बिजनेस)

12 month business आईडिया में Flower का बिजनेस भी सदाबहार बिज़नेस आईडिया में से एक है। फूलो की मांग हमारे देश में हर मौसम और त्यौहार पर बारह महीने रहती है। हमारे यहाँ सभी धर्मो में फूलो का महत्तव है। छोटे से छोटे कार्यक्रम और बड़े से बड़े कार्यकर्म जैसे बच्चो के बर्थडे, सालगिराह, शादी या मंदिर सभी में फूलों की डिमांड होती है। अगर आप फूलो के बारे में थोड़ी जानकारी जुटा कर फूलों का बिजनेस करते है तो आप इसमें बहुत पैसा कमा सकते है। साथी ही अगर आप गुलदस्ता बनाकर बेचे तो अलग से कमाई है या सजावट के लिए टीम बना सकते है जिससे बड़ा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

3 Toy Shop Business (खिलोनों की दुकान)

खिलोने हर बच्चे को पसंद होते है, इन्हे आप खिलोनो से दूर नहीं रख सकते है। खिलोने का नाम सुनते ही बच्चो में ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है। खिलोनों का बिज़नेस भी साल भर चलने वाला बिज़नेस है। हर माता पिता अपने बच्चो को खिलौना दिलाना पसंद करते है। खिलोनो के बिज़नेस के साथ ही आप गिफ्ट आइटम का भी काम कर सकते है। क्युकी लोग गिफ्ट में भी खिलोने देते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की जरुरत नहीं होगी। जैसे जैसे आपकी सेल बढ़ती जाये वैसे वैसे आप इसमें पैसे लगाते जाये। और धीरे धीरे इस बिज़नेस को एक बड़ा बिज़नेस बनाये।

कमाइए बहुत सारा पैसा इन बिज़नेस से

हमारे द्वारा इस लेख में बताये गए 12 महीने चलने वाले ये तीनो बिज़नेस आईडिया ऐसे सदाबहार बिज़नेस है जो साल भर चलते रहते है। इन बिज़नेस में आप थोड़ी और क्रिएटिविटी लगाइये और इनसे बहुत ही शानदार मुनाफा कमाइए।

1 thought on “Small Business Ideas: कम पूँजी में करे शुरू, 12 महीने चलने वाला बिजनेस”

Leave a Comment