अगर बिज़नेस में आगे ग्रोथ है तो उसे शुरू कीजिये। इस बात से फर्क नहीं पड़ता की बिज़नेस छोटे स्तर का है लेकिन उसे जीवन भर छोटे स्तर पर बनाये रखना ये गलत है। आज हम जो बिज़नेस आईडिया बता रहे है वह छोटे स्तर से शुरू होता है लेकिन उसमे बहुत ग्रोथ है। यह बिज़नेस एक फॉर्मूले पर काम करता है वह है कम निवेश और उच्च लाभ का फार्मूला। इस बिज़नेस को आप बहुत कम पूंजी में शुरू कर सकते है। इस व्यवसाय में आपके तरक्की करने की अपर संभावनाएं है। तो चलिए जानते है इसके बारे में और अधिक बारीकी से।
पहले उदाहरण से समझते है
हम चाय की दुकान का ही उदहारण लेते है। पहले आपने जगह जगह चाय की दुकान देखी होगी। कोई भी कही भी रोड पर चाय की दुकान शुरू कर लेता था। बस दूध, शक्कर और चायपत्ती के साथ ये दुकान शुरू हो जाती थी। लेकिन अब चाय के बड़े बड़े ब्रांड आ गए है। अगर किसी को चाय पिने ले जाये तो ऐसा लगता है यहाँ कुछ देर और बैठते है। चाय में बहुत से फ्लेवर आ गए है। अब लोग इससे लाखो रुपया महीना कमा रहे है। लेकिन हमें चाय की दुकान शुरू नहीं करनी है।
ये है हमारा बिज़नेस प्लान
अपना बिज़नेस प्लान थोड़ा यूनिक है। हम कर रहे है समोसे के बिज़नेस की बात। जैसे चाय में अलग अलग फ्लेवर है ऐसे ही आप समोसे में भी अलग अलग फ्लेवर और अलग मसाले डालकर आप इसे यूनिक बना सकते है। समोसा हर किसी को पसंद होता है। हमारे देश में समोसे तो सभी बेच रहे है लेकिन इस तरह से कुछ लोग ही बेच रहे है। और जो ऐसा कर रहे है वो बहुत पैसा कमा रहे है।
जैसे चाय सुट्टा बार, एमबीएस चाय वाला अपने ब्रांड की साखाये खोल रहे है ऐसे ही आप अपने बाहुबली समोसे की भी देश में अलग अलग जगह शाखा खोल सकते है। यह पूरा बिज़नेस इस बात पर टिका है की आप समोसे को कितना यूनिक और स्वादिस्ट बना सकते है। आपको समोसे में ऐसा स्वाद लाना है और यूनिक बनाना है की आपके शहर में होने वाले हर आयोजन में आपके समोसे की डिमांड हो।
अगर आप इस तरह समोसे का बिज़नेस शुरू करते है तो जैसे आज आप इस समोसे को बदलोगे यकीन मानिए वैसे ही आने वाले कुछ सालो में यही समोसा आपकी जिंदगी बदल देगा। तो शुरू अपने घर से ही कर दीजिये और समोसे में कुछ यूनिक कीजिये।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- IRFC Share Price: निवेश के अवसर और भविष्य की संभावनाएँ
- 4 लाख से 1 करोड़ कैसे बनाएं, महेश कौशिक की MTF विधि से शेयर मार्केट से
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- ETF ki dukan: महेश कौशिक की स्ट्रेटेजी से ETF की दुकान बनाकर नियमित आय कैसे कमाएं
- Remark in Hindi: अर्थ, प्रकार और उपयोग के तरीके, जानिए सही मायने और उदाहरण
Mai bhi esa kuchh karna chahta hu . Kuchh idea bataiye
Great idea
फ्लेवर बताएं
Mai v kuch smalls business karna chahti hu. Kuch or idea bataiye.
Thanks for the idea
All right
Great. Bahut achche.
Yes
I need start some business.
Kuch btaye Idia
Led Lights k baare mai bataye kaise main is line aa sakta hu.
I’m also interested for small investment business
Plz share some breakfast business idea
Sir
I am interested in doing one small business.
Pl.suggest.
Thanks
Main goun me rahti hu to mujhe konsa business karna chahiye plz idea de….. Tanks
Hello sir
I am interested in small business idea please suggest some good and beneficial work.
Thanks
Veri best idia