कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले सभी लोगो के मन में सबसे पहला प्रश्न यही आता है की यह बिज़नेस चलेगा या नहीं?, अगर बिज़नेस नहीं चला तो बहुत घटा हो जायेगा। लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे एक यूनिक बिज़नेस लेकर आये है जिसमे घाटा होने का तो सवाल ही नहीं उठता है। और अगर इसकी कमाई की बात करे तो इस बिज़नेस से आप महीने के लाखो रूपये तक कमा सकते है।
पहले समझते है की लोगो की समस्या क्या है
सभी माता पिता अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी एजुकेशन देने के लिए अपने आसपास सबसे अच्छे स्कूल की तलाश करते है। जब बच्चे १०वीं क्लास में आते है तो उनके लिए अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोजते है और एडमिशन करवाते है। लेकिन कोई भी अच्छे से अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट की सफलता दर की बात करे तो वह 100% नहीं होती है। हमेशा कोचिंग इंस्टिट्यूट वाले अपने विज्ञापन में केवल कुछ ही बच्चो की तस्वीर लगते है जो सफलता के शिखर पर पहुंचते है। कोई भी कोचिंग वाले ये नहीं बताते है की उनके यहाँ जितने भी बच्चे है वो 90% से ज्यादा अंक लाते है।
माता पिता बच्चे का एडमिशन अच्छे कोचिंग में तो करा देते है लेकिन वो फिर भी बच्चे की परीक्षा को लेकर चिंतित रहते है। बच्चो और माता पिता दोनों को ही परीक्षा का डर हमेशा सताता है, क्योंकि बहुत बार माता पिता को लगता है की उनके बच्चे परीक्षा में सफलता के प्रति आश्वस्त नहीं है। और कोई भी कोचिंग इंस्टिट्यूट परीक्षा के एक महीने पहले क्लास में प्रवेश नहीं देते है।
माता पिता और बच्चो की इस समस्या का समाधान करने के लिए आप अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। आपको कुछ विशेषज्ञ शिक्षकों की एक टीम बनानी है जो यह कांसेप्ट अच्छे से समझ सके। हम एक टेस्ट प्रिपरेशन सर्विसेज शुरू करेंगे। जिसमे बच्चो को परीक्षा से एक माह पहले प्रवेश देंगे। हमारे विशेषज्ञ टीचर बच्चो के लिए कैप्सूल कोर्स तैयार करेंगे जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से बच्चो के लिए होंगे। अपने अनुभव से टीचर्स को पता होगा की एग्जाम में क्या क्या आ सकता है। हमारे शिक्षक बच्चो की समस्याओं को हल करते हुए मार्गदर्शन भी करेंगे। शिक्षक बच्चो का उत्साह बढ़ाएंगे और परीक्षा का तनाव बच्चो आने नहीं देंगे।
जैसे दूसरे कोचिंग वाले बच्चो को साल भर यही बताते रहते है की परीक्षा बहुत कठिन होती है पढ़ाई ज्यादा करो। ऐसा आपको नहीं करना है आपको अपनी Test Preparation Services से बच्चो में विश्वास जगाना है की परीक्षा तो सरल होती है, बस उसकी तैयारी सही हो तो यह एक मजेदार कार्य है। कोचिंग वाले बच्चे की जिस समस्या को साल भर में हल नहीं कर पाते है उन्ह समस्याओ को हम चुटकी में हल करेंगे। इससे बच्चों में कॉन्फिडेंस लेवल हाई होगा। सबसे अच्छी बात इसकी यह है कि आपको शुरुआत में ही बच्चे मिल जायेंगे, क्योंकि सभी पेरेंट्स परिणाम चाहते है वे बच्चे की परीक्षा के लिए जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। और अगर आपने बच्चो में परीक्षा तनाव दूर कर दिया तो उनका परिणाम तो शानदार ही आएगा। और बहुत जल्दी ही आपकी कंपनी भी BYJU’S जैसी कंपनी बन सकती है।
ऐसे ही कमाल के नए नए बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू