Small Business Ideas: 1 लाख महीने की कमाई, सिर्फ एक लैपटॉप से, कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना

Small Business Ideas 1006

ज्यादातर लोग ऐसे बिज़नेस की तलाश में रहते है जिसमे उन्हें कम काम करना पड़े और उनके काम बैठे बैठे ही होते रहे। लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग होते है जिन्हे कम करना ही पसंद होता है। इसलिए आज हम एक ऐसा बिज़नेस आईडिया उन लोगो के लिए लेकर आये है जो ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसमे वो खुद कम करके नई उचाईयो तक पहुंचना चाहते है, अपनी क्षमता को आंकना चाहते है। बहुत ही कम खर्च में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और इससे महीने के 1 लाख रूपये तक की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते है।

ये तो आप जानते ही है की विश्व भर में रोज लाखो नये स्टार्टअप शुरू होते है। सभी स्टार्टअप को शुरुआत में मार्केट में टिकने के लिए मार्केटिंग की आवश्यकता 100% होती ही है। पहले बाजार में जो मार्केटिंग एजेंसीयां काम कर रही है वो नए ग्राहकों पर बहुत काम ध्यान देते है, क्युकी इनके पास बड़े बड़े ग्राहक पहले से ही होते है। जो छोटे नये स्टार्टअप होते है उनका बजट कम होता है और बड़ी मार्केटिंग एजेंसीयो के चार्ज बहुत ज्यादा होते है। आप ये बिज़नेस शुरू करके इन छोटे नए स्टार्टअप की प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

आपको अपनी एक BOUTIQUE AGENCY शुरू करना है। BOUTIQUE AGENCY का नाम अगर आपने नहीं सुना तो हम आपको बता दे की BOUTIQUE AGENCY में ओनर खुद ही काम खुद ही काम करता है इसलिए इसमें टीम छोटी सी होती है। मालिक नए नए आईडिया और प्रयोगो से मार्केटिंग का काम करता है। छोटी टीम होने के कारण और मालिक खुद ही काम करता है इसलिए मार्केटिंग के लिए यर भरोसेमंद और ज्यादा सस्ता होता है। नए स्टार्टअप और बड़ी कंपनियां भी मार्केटिंग के लिए BOUTIQUE AGENCY का सहारा लेती है।

BOUTIQUE AGENCY का काम स्टार्ट करने के लिए आपको एक छोटा सा ऑफिस बनाना होगा। इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसके लिए सामान में आपको सिर्फ लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन और टेबल कुर्सी की जरुरत होगी। फिर आप अपने ग्राहकों को नयी नयी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बताइये जो उनके लिए फायदेमंद हो। आप ग्राहकों के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग,गूगल ऐड, यूट्यूब वीडियो ऐड, न्यूज़ पेपर ऐड, अलग अलग वेबसाइट पर ऐड और साथ ही लोकल टीवी पर ऐडकी प्रजेंटेशन अपने ग्राहकों के लिए कर सकते है।