आज इस लेख में हम आपको ऐसा बिज़नेस बता रहे है जिसे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है, नौकरी के साथ, किसान , स्टूडेंट, हाउस वाइफ या रिटायर्ड कर्मचारी सभी बहुत ही आसानी से इसे साइड बिज़नेस के तौर पर शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस को 50 हजार से 1 लाख की पूंजी के साथ घर से ही 10×10 के छोटे से कमरे से शुरू करके साल के 12 लाख रूपये तक कमा सकते है। बहुत से लोग इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर भी कर रहे है और महीने के 4 से 5 लाख रूपये तक कमा रहे है। लेकिन आप छोटे से निवेश में भी अच्छा पैसा इस बिज़नेस से कमा सकते है।
हम आपको ‘कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम’ के उत्पादन के बिज़नेस के बारे में बता रहे हैं। इसका उत्पादन आप एक कमरे से कर सकते है इसके लिए आपको कमरे में एक छोटी सी लैब बनानी होती है। मशरूम की कई प्रकार की किस्मे होती हैं, उसमे कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम भी एक है। इसे बहुत से लोग ‘कीड़ा जड़ी’ के नाम से भी जानते है। वैसे तो यह ठंडी जगह में पाई जाती है, अधिकतर हिमालय क्षेत्र में लेकिन लोग अब इसे घरो में भी बहुत ही आसानी से उत्पादन कर रहे है।
इस मशरूम का उपयोग मेडिकल में किया जाता है और सभी देशो में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। आप यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। बाजार में कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम की कीमत बहुत ज्यादा है, इसलिए लोग इसका बिज़नेस करने में रूचि ले रहे है।
अगर आप यह बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको पहले कही से इसकी ट्रेनिंग लेनी होगी। हमारे देश के लगभग हर स्टेट में कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम ट्राइंग दी जाती है। वैसे तो आप यूट्यूब के माध्यम से भी इसे सिख सकते है, लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे की आप किसी ट्रेनिंग सेण्टर से इसकी ट्रेनिंग ले। जिससे की आपको इसके सारे कांसेप्ट क्लियर हो जाए। इसे आप आसानी से सिख सकते है यह कोई राकेट साइंस नहीं है ना ही आपको इसके लिए किसी खास स्किल की जरुरत है।
इसे कैसे कैसे शुरू कर सकते है?
इस बिज़नेस को आप एक 100 स्क्वायर फीट के कमरे से स्टार्ट कर सकते है। साथ ही आपको कमरे में लेब बनाने के लिए कुछ इक्यूपमेंट लगेंगे जैसे रेक, टेबल, बॉटल, लाइट और कुछ छोटी मशीने लगेंगी। जहा से आप ट्रेनिंग लेंगे आपको वह इसकी पूरी लिस्ट मिलेगी। इस कमरे में आप साल में तीन बार Cordyceps Militaris Mushroom प्राप्त कर सकते है। इस एक कमरे से आप एक बार में 4 किलो तक कॉर्डिसेप्स निकल सकते है। आपको बता दे की 1 किलो Cordyceps 1.5 से 2 लाख प्रति किलो तक बिकती है। और अगर इंटरनेशनल बाजार में इसे बेचे तो कही कही इसके 3 लाख रूपये प्रतिकिलो तक भी कीमत मिलती है।