आज के समय में हर बिज़नेस में कॉम्पिटिशन है ऐसे में कोई बिज़नेस शुरू करने का सोचे भी तो कॉम्पिटिशन के कारण शुरू नहीं पाते है। आज हम आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बता रहे है जिसे आप मात्र 20 हजार में शुरू कर सकते है और इस बिज़नेस में कॉम्पिटिशन तो बिलकुल भी नहीं है। इस बिज़नेस में आप तो इंडिपेंडेंट होंगे ही साथ ही आप बहुत सी गरीब महिलाओ को भी काम दे सकते है। इस बिज़नेस में आपको निवेश बहुत कम करना है और मार्केट में मांग बहुत ज्यादा है।
20 हजार में कौन सा बिसनेस शुरू करे?
सिंगल यूज प्लास्टिक कितना खतरनाक है यह तो सभी जानते है और भारत सरकार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर बेन लगा कर रखा है। लोग आज के समय में पॉलीथिन बैग का कोई भी अच्छा विकल्प नहीं ला पा रहे है। मार्केट में कई प्रकार के बैग आ रहे है लेकिन ये बैग ज्यादा समय टिक नहीं पा रहे है। पेपर बैग अच्छा विकल्प है लेकिन इसे बनाने की मशीन बहुत महंगी आती है और दुकानदारों को ये बैग महंगे खरीदने पड़ते है इसलिए दुकानदार भी इन पेपर बैग को पसंद नहीं करते है। सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह पर हमारा बिज़नेस सिंगल यूज पेपर बैग बनाने का होगा।
अगर आप अपने घर के बुजुर्गो से पूछोगे की उस समय तो पॉलिथीन बैग होते ही नहीं थे तो फिर वो क्या यूज करते थे। तो हम आपको बता दे की उस समय में न्यूज़पेपर के कागज से बने लिफाफे उपयोग में लाये जाते थे। ये लिफाफे मजबूत भी होते थे इनमे 2 किलो सामान आराम से आता था। न्यूज़पेपर लिफाफे बनाने का कार्य घर पर हाथ से ही होता था इसलिए ये बहुत सस्ते मिल जाते थे। और लोगो को काम भी मिल जाता था। फ्री समय में महिलाये ये लिफाफे बनती थी। जब से पॉलीथिन की थैलिया मार्केट में आयी तब से ये लिफाफे बंद हो गए।
आपको इंटरनेट की मदद से हाथ से बने पेपर बैग बनाना सीखना है फिर आपको अपने आसपास की गरीब महिलाओ को पेपर बैग बनाना सीखना है। पेपर बेग बनाना बहुत ही सरल है इसे कोई भी महिला 1 बार में ही सिख जाएगी। आपको फिर इन महिलाओ को कच्चा माल देना है और वो अपने खाली समय का उपयोग करके सिंगल यूज पेपर बैग हाथ से बनाएंगी। फिर सभी महिलाओ से ये पेपर बैग आपको इकट्ठा करना है और अपने आसपास के दुकानदारों को बेचना है।
ये पेपर बेग सस्ते होंगे इसलिए हर दुकानदार इन्हे खरीदेगा। सस्ते होने से इनकी डिमांड कुछ ही समय में बहुत बढ़ जाएगी। बड़ी बड़ी मशीनो से बचे हुए पेपर के टुकड़े आपको बहुत सस्ते में रद्दी के भाव में मिल जायेंगे जिनसे आप पेपर बेग और सस्ते में बना पाओगे। इस बिज़नेस में आपको बस सभी काम मैनेज करना है। जब इन पेपर बेग की डिमांड बढ़ने लगे तो आप प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं। इसमें आपको कोई मशीन नहीं खरीदना है और जगह भी किराये पर नहीं लेनी है।
क्या ये कमाल के बिज़नेस आईडिया आपने देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू