Small Business Ideas: 50 हजार रूपये में शुरू करे खुद का बिज़नेस और कमाये 40 हजार महीना

small business idea 250

बहुत से लोग अपनी नौकरी के साथ-साथ कोई बिज़नेस शुरू करने का विचार करते है लेकिन सही आईडिया नहीं होने के कारण वो खुद का बिजनेस शुरू नहीं कर पते है। आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे है उसमे आपको ना ही कोई प्रोडक्ट बनाना है और ना ही कोई सामान बेचना है। आज हम सर्विस केटेगरी के बिज़नेस पर बात करेंगे। इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है और आप इसमें अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है।

पहले जानते है बाजार में समस्या क्या है

जैसे की आप जानते ही है की मोटरसाइकिल हमारे देश में हर घर में होती है। आजकल भाग दौड़ वाली जिंदगी में लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता है की वो किसी मेकेनिक के पास खड़े रहकर अपनी बाइक की सर्विसिंग या मेंटेनेंस कराये और लोग अपनी बाइक की किसी मेकेनिक या सर्विस सेंटर पर छोड़कर आना पसंद भी नहीं करते है। लोग चाहते है की बाइक की छोटी छोटी प्रॉब्लम के लिए लोगो को मेकेनिक के पास जाना ना पड़े। लोगो की यही समस्या आपके लिए बिज़नेस अपार्टूनिटी है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

हमें Mobile bike repair and maintenance service का बिज़नेस शुरू करना है। इस बिज़नेस के माध्यम से हम लोगो को उनके घर या ऑफिस पर ही बाइक रिपेयर और मेंटेनेंस की सर्विस देंगे। इसके लिए आपके पास एक मेकैनिक भी होगा जो बाइक सर्विस करेगा। अगर किसी की बाइक रास्ते में कही ख़राब हो गयी है और उनके आसपास कोई सर्विस वाला है तो आप वह भी अपनी सर्विस दे सकते है।

बिज़नेस कैसे शुरू करेंगे

बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक मैकेनिक और एक हेल्पर की आवश्यकता होगी साथ ही आपके ब्रांड नाम की यूनिफार्म भी होगी। एक बाइक रिपेयरिंग टूल किट चाहिए होगी। सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है साथ ही अगर बजट हो तो एक वेबसाइट भी बनवा सकते है।

जैसे ही आपके पास कॉल आता है आपका मेकैनिक वहाँ जायेगा। कुछ रेगुलर बाइक के पार्ट और सामान हमेश मैकेनिक के पास उपलब्ध रहेंगे। अगर उसके आलावा कोई सामान लगता है तो आप उसी टाइम हेल्पर की मदद से सामान मेकेनिक के पास पहुचायेंगे। अगर सही प्लानिंग से शुरू किया जाये तो इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।