आपके लिए हिंदी रिमार्क पर डेली नए नए स्माल बिज़नेस आईडिया की जानकारी देने के लिए हम मार्केट रिसर्च, लोगो की समस्याओ और अन्य बिज़नेस की गतिविधियों पर हमेशा नजर रखते है ताकि आपके लिए सही बिज़नेस आईडिया लेकर आ सके। इसी श्रृंखला में आज फिर हम आपके लिए एक यूनिक बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप थोड़ा सफल होने पर बड़े लेबल पर भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की सबसे खाश बात यह है की आप इसे बिना पूंजी के भी शुरू कर सकते है और महीने के 50 हजार तक भी कमा सकते है।
Zero Investment Business Idea Plan
जिस तेजी से आज हमारा देश बदल रहा है और तरक्की कर रहा है उस तरक्की की इस दौड़ में लोग ज्यादा व्यस्त हो गए है बहुत से बहुत से माता पिता बच्चो से बिछड़ गए हैं। बहुत बार लोगो को अपने काम के कारण अपने बूढ़े माता पिता के अकेले ही घर पर छोड़कर जाना पड़ता है। पहले जब संयुक्त परिवार का चलन था तब तो कोई समस्या नहीं थी लेकिन आज के समय में बहुत कुछ बदल गया है।
समय का यह परिवर्तन आपके लिए एक नया बिज़नेस आईडिया लेकर आया है। अगर आप 5 लाख की आबादी वाले शहर में रहते है तो आप केयरटेकर सर्विस ऑन डिमांड का बिज़नेस शुरू कीजिये।
इस बिज़नेस की जरुरत इन लोगो को है
- जो वृद्ध व्यक्ति जो अकेले रहते है।
- कोई व्यक्ति अकेले रहते है तो एकदम से बीमार हो गए है।
- जिन बच्चो के माता पिता अकेले रहते है।
- कोई परिवार कही बाहर जा रहा है और वृद्ध व्यक्तियों को उन्हें घर पर छोड़ना पड़ रहा हो।
इस बिज़नेस के लिए आपको एक टीम बनानी है और उसमे ऐसे लोगो को जोड़ना है जो नर्सिंग का कोर्स पूरा करके रोजगार की तलाश में है। इससे उनको रोजगार भी मिलेगा और आपको एक नर्सिंग स्टूडेंट्स की टीम। आपको सोशल मीडिया जैसे इस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प का उपयोग करके अपनी सर्विस का ऑनलाइन विज्ञापन करना है। बहुत से लोगो को सिर्फ एक दिन के लिए केयरटेकर की जरुरत होती है, तो किसी को एक सप्ताह या एक महीने के लिए भी केयरटेकर की आवश्यकता होती है।
आप अपनी टीम के लोगो को सैलेरी की जगह प्रॉफिट शेयर पर काम पर रख सकते है जो भी कमाई होगी उसमे से एक हिस्सा आप रखकर बाकी का अपनी टीम में शेयर कर दीजिये। आप लोगो को कलेक्टर रेट यानी न्यूनतम दैनिक मजदूरी बहुत ही होनहार केयरटेकर उपलब्ध कराएँगे। अगर आपकी 10 केयरटेकर की टीम है तो आप बहुत ही आसानी से महीने के ₹50000 तक कमा सकते है।
ऐसे ही कमाल के नए नए बिज़नेस आईडिया यहाँ भी है
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू