Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए (10 Best वेबसाइट)

फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए (10 Best वेबसाइट) : दोस्तों आज की तारीख में हर कोई अपने जीवन में बहुत ज्यादा मेहनत और परिश्रम करता है ताकि उसे अधिक से अधिक पैसे मिल सके लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि आज की तारीख में जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में पैसे हम जितना भी earnings करते हैं उसे बचा पाना हमारे लिए संभव नहीं है

 ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप को महीने में एक अतिरिक्त कमाई हो और आप ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं कि मैं आज आपको एक ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताऊंगा अगर आपको फोटो खींचने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप इस शौक के द्वारा महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं

इसके लिए आपने जो तस्वीर खींची है उसे आप को बेचना होगा अब आपको मन मे सवाल आएगा कि आप आखिर में फोटो को sell कहां करेंगे और पैसे कैसे कमाएंगे उसके तरीके क्या है कौन कौन सी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी फोटो को सेल कर  पैसे कमा सकते हैं अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

फोटो सेल कर पैसे कैसे कमाए Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye

फोटो सेल कर  अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आज आपको 10 वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां पर जाकर आप अपनी फोटो sell सकते हैं और उसके बदले अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आप उन वेबसाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं उन सब का विवरण आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा आइए जाने-

01 Shutterstock

अगर आप फोटो sell कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Shutterstock वेबसाइट पर जाकर अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा महीने में कमा सकते हैं.

 यहां पर अपनी फोटो को sell के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद जाकर आप अपनी बेहतरीन फोटो को यहां पर अपलोड करेंगे और आप कितने रुपए में बेचना चाहते हैं उसकी प्राइस भी आप यहां पर निर्धारित कर सकते हैं यहां पर एक फोटो अगर आपकी बिकती है तो आपको कंपनी की तरफ से$120 दिया जाएगा I

 इस तरीके से आप फोटो sell कर महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं सबसे बड़ी बात है कि शटरस्टॉक दुनिया की सबसे बड़ी फोटो sell करने वाली वेबसाइट है

02 Adobe

Adobe दुनिया में फोटो इमेज वीडियो फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर फोटोशॉप और लाइट रूम के लिए जानी जाती है अगर आप अपनी फोटो भेज कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहां पर अपने फोटो अपलोड करें और जब आप की फोटो बिक जाएगी तब आपको कंपनी की तरफ से उसका  33% कमीशन आपको दिया जाएगा

. कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आप अपनी वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं और अगर कोई व्यक्ति वीडियो को खरीदा है तो उसके बदले कंपनी 35% कमीशन आपको देगा I यहां पर पैसे आपको तभी दिए जाएंगे जब आपके अकाउंट में $25 हो जाएंगे और आप अपना पेमेंट paypal अकाउंट के द्वारा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं .

03 Image Bazar 

इमेज बाजार एक इंडियन कंपनी है जहां पर आप अपनी फोटो को अपलोड कर  अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं . इसके लिए आपको यहां पर कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद कुछ सैंपल फोटो आपको यहां पर अपलोड करने होंगे जब आप की फोटो को यहां पर अपलोड की जाएगी तभी आप यहां पर अपना काम शुरू कर पाएंगे अप्रूवल लेने के लिए आप इस नंबर- 6654 5450 पर कॉल कर सकते हैं . यहां पर जब भी कोई फोटो सेल होगी तब आपको कंपनी की तरफ से 50% कमीशन दिया जाएगा

04 123RF

अगर आप अपने बेहतरीन फोटो को बेचकर पैसे कमा चाहते हैं तो इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना ले सबसे महत्वपूर्ण बात की इस अकाउंट में अगर आप के हजारों फोटो हो जाते हैं तो आपको यहां पर 30% कमीशन दिए जाते हैं और इसके विपरीत अगर आपके यहां पर हजार से अधिक फोटो हो जाए तो आपको 60% यहां पर कमीशन दिया जाएगा आज के तारीख में कोई भी फोटो sell करने वाली वेबसाइट आपको इतना कमीशन नहीं देगी. यहां पर आप अपना पैसा तभी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे जब आपके अकाउंट में $50 हो गए हैं आप अपना पेमेंट paypal के द्वारा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.

05 Dreamstime

Dreamstime एक जानी-मानी एक फोटो सेल करने वाली वेबसाइट है इसके अलावा यहां पर आप अपनी वीडियो और ऑडियो को भी sell सकते हैं. अगर आप अच्छा फोटो खींच सकते हैं तो आप यहां पर महीने में आसानी से 30000 से लेकर ₹40000 कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट यहां पर बनाना होगा और आप चाहे तो इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर से भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. यहां पर आपको 25% से लेकर 70% का कमीशन दिया जाता है. आपको यहां पर कितना कमीशन मिलेगा इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर किस प्रकार के फोटो अपलोड करते हैं जैसे – exclusive इमेज डाल रहे हैं या फिर non-exclusive.

06 stocksy

Stocksy दुनिया के सबसे ज्यादा कमीशन देने वाली फोटो सेलिंग वेबसाइट है यहां पर आपको एक फोटो सेल होने पर 50% से लेकर 75% का कमीशन दिया जाता है I सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इस एप्स का इस्तेमाल कई लोग नहीं करते हैं लेकिन यह एप्स नहीं है और अगर आप यहां पर अपने फोटो अपलोड करेंगे तो उसके बिकने के जो संभावना है वह प्रबल होगी और ऐसे में आप आसानी से महीने में यहां पर 2000 लेकर 3000 कमा सकते हैं

07 Snapwire

Snapwire एक मशहूर फोटो सेलिंग वेबसाइट है अगर आप कोई फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इस कंपनी का अप्रूवल लेना होगा तभी आप यहां पर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप इसे आपसे एक फोटो भेजने के अलावा दूसरे प्रकार के चीजों से भी पैसे कमा सकते हैं यहां पर प्रतिदिन कंपटीशन होता है और अगर आप कंपटीशन में भाग लेते हैं और जीत जाते हैं तो आपको यहां पर पैसे भी दिए जाएंगे इसके अलावा इस एप्स को मोबाइल में चलाना काफी आसान होता है क्योंकि इसका इंटरफेस काफी सुविधाजनक और फास्ट है I यहां पर पैसे आपको दो तरीके से मिलता है अगर कोई आपकी फोटो को कॉपीराइट के तहत खरीदेगा तो आपको कंपनी की तरफ से 100% कमीशन दिया जाएगा वरना आपको कंपनी की तरफ से फोटो फेल होने पर 50% कमीशन दिया जाएगा .

08 Etsy

Etsy दुनिया की एक जानी-मानी फोटो सेलिंग वेबसाइट है यहां पर आप अपनी फोटो को अपने मुताबिक भेज सकते हैं क्योंकि यहां पर कंपनी की तरफ से आप अपने फोटो का प्राइस कितना रखना चाहते हैं उसकी आपको कंपनी परमिशन देती है . यहां पर आप अपने फोटो के अलावा अपनी प्रिंटिंग भी sell कर सकते हैं . इस एप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि आप अपने फोटो को अपने कस्टमर को दिखा कर कितना में बेचेंगे उसकी पूरी dilling में खुद कर सकते हैं.

09 Foap

Foap ऑनलाइन फोटो सेलिंग करने वाली एक बेहतरीन वेबसाइट है इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से आप अपनी फोटो को बेचकर अच्छा खाता पैसा कमा सकते हैं सबसे पहले आपको अपना यहां पर अकाउंट क्रिएट करना होगा. यहां पर अगर आपकी एक फोटो सेल होती है तो उसके बदले आपको $10 दिए जाएंगे इस प्रकार अगर आपके 10 फोटो महीने में यहां पर बिक्री हो जाते हैं तो आपको यहां आसानी से 7500 यहां पर मिल जाएंगे. इसके अलावा ऐसे अनेकों लोग हैं जो महीने में इस एप्स के माध्यम से 30000 से लेकर 50000 कमा रहे हैं.

10 Alamy

Alamy दुनिया के एक मशहूर फोटो सेलिंग करने वाली वेबसाइट है इसके माध्यम से आप आसानी से महीने में अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं यहां पर आपको अपनी फोटो को बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना होगा और जब आपके अकाउंट यहां पर अप्रूव हो जाएगी तभी जाकर आप यहां पर फोटो अपलोड करेंगे अगर कोई व्यक्ति आपसे फोटो को अपलोड करता है तो आपको कंपनी की तरफ से 40% से लेकर 50% आपको कमीशन यहां पर दिया जाएगा जितनी ज्यादा फोटो यहां पर अपलोड होगी आपकी income भी इतनी अधिक होगी .

1 thought on “Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye फोटो सेल करके पैसे कैसे कमाए (10 Best वेबसाइट)”

Leave a Comment