जी हां 3 हजार रोज यानी 90 हजार रूपये महीना आप इस बिज़नेस से कमा सकते है। आज के लेख में हम आपको ऐसा बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिसमे आप एक छोटी सी 30 हजार रूपये की मशीन से अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर हम ढाई सौ सालों में बदलाव की बात करे तो फैशन और शौक चाहे जितने भी बदले हों, लेकिन कॉकटेल एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती ही रही है। आज भी हमारे देश में हर उम्र और वर्ग के लोग कॉकटेल के दीवाने है। कॉकटेल की इस लोकप्रियता का आप भी फायदा उठा सकते है। आपको एक Bartesian Premium Cocktail and Margarita Machine खरीदनी है और आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join NowBartesian machine : Small Business idea in Hindi
आप इस एक मशीन के माध्यम से बिना कोई ट्रेनिंग के कई प्रकार Cocktails और Juices कुछ ही समय में तैयार कर सकते है। मशीन में दिए गए सभी फीचर्स को बस आप अपने मेनू कार्ड में जोड़ दे और जो भी आर्डर आपको मिले मशीन में वह बटन प्रेस कर दे और Cocktail तैयार हो जाएगा।
इस बिज़नेस के लिए लागत:
- मशीन की कीमत: ₹30,000 (स्टार्टर वर्जन)
- फ़ूड कार्ड या टेबल की कीमत: ₹20,000 से ₹50,000
- डेकोरेशन और डिस्प्ले का खर्च: ₹10,000 से ₹30,000
- बिज़नेस शुरू करने का कुल खर्चा: ₹50,000 से ₹1,00,000 (लोकेशन और डेकोरेशन के आधार पर)
मशीन के फीचर्स:
- मशीन में बस एक बटन दबाकर आप कई प्रकार के ड्रिंक्स तैयार कर सकते है जैसे Margarita, Cosmopolitan, और अन्य कॉकटेल्स तैयार हो जायेंगे।
- इसमें ना तो कुकिंग का कोई झंझट है और ना ही मिक्सिंग का कोई झंझट आपको लेना है यह मशीन ऑटोमेटिक प्रोसेस करेगी।
- ड्रिक्स तैयार करने में मशीन बहुत फ़ास्ट है इसलिए ग्राहको को आपके यहाँ ज्यादा लम्बा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
बिजनेस के लिए सही स्थान क्या हो सकते है
- शहर के जिन बाजार में ज्यादा भीड़भाड़ हो वो स्थान।
- कोई बड़े गार्डन के पास या किसी अच्छी ओपन स्पेस में।
- कॉलेज, स्कूल और ऑफिस कैम्पस के पास भी शुरू कर सकते है।
डेकोरेशन और डिस्प्ले कैसे करे:
इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की इसमें प्रेजेंटेशन जितनी आकर्षक होगी, उतनी ही ग्राहको की भीड़ आपके यहाँ होगी।
- अगर आप टेबल से शुरू कर सकते है तो टेबल का सेटअप आपको शानदार करना है।
- फूड कार्ट से शुरू करे तो कार्ट का डिजाइन यूनिक होना चाहिए जिसे लोग दूर से देखते ही आपके यहाँ आने को मजबूर हो।
- लाइटिंग और थीम: रात के समय आपके कॉकटेल स्टॉल में लाइटिंग और थीम पर आपको ध्यान देना होगा। कार्ट पर रोशनी का सही उपयोग होना चाहिए।
बिज़नेस को लोगो तक कैसे पहुचाये ?
- सोशल मीडिया सबसे बेस्ट तरीका है। आप इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर कार्ट के फोटो वीडियो शेयर करें।
- ग्राहकों को फ्लेक्सिबल मेनू दे जिसमे कस्टमाइज्ड कॉकटेल तैयार करने का विकल्प हो।
- बिज़नेस के शुरुआत में आप ग्राहकों को कुछ फ्री ट्रायल ड्रिंक्स ऑफर करे।
कार्ट पर ग्राहकों को कैसे आकर्षित करें ?
- आप कॉकटेल पार्टी के लिए लोगो को घर पर कॉकटेल डिलीवरी का ऑप्शन दे।
- त्यौहारों पर आप विशेष छूट और नए नए फ्लेवर जोड़ सकते है।
- आप ग्रुप बुकिंग पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दे सकते है।
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply