Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू

small business idea cycle rental business

आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जो हमारे देश के सभी शहरो में सफल है। इस बिज़नेस में आप महीने के 50 हजार से लेकर एक लाख तक अपने शहर के हिसाब से कमा सकते है। बिज़नेस को आप 2 से 3 लाख रुपए में शुरू कर सकते है। यह बिज़नेस को आप शहर में किसी भी लोकेशन से शुरू कर सकते है लोग आपको ढूंढ़ते हुए आएंगे।

इस दुनिया में अगर सबसे बड़े ग्राहकों की उम्र की बात करे तो उसमे बच्चे सबसे पहले आते है। बच्चो के पास पैसे नहीं होते है लेकिन माता पिता बच्चो की ख़ुशी के लिए बैंको से लोन तक ले लेते है। इसलिए आज का बिज़नेस बच्चो से सम्बंधित ही है। साइकिल तो हर बच्चे को चाहिए होती है। इसलिए हर माता पिता अपने बच्चो को साइकिल दिलाते ही है, लेकिन पेरेंट्स की सबसे बड़ी समस्या होती है की बच्चा जल्दी बड़ा हो जाता है और साइकिल छोटी पढ़ जाती है। ऐसे में पेरेंट्स को फिर बच्चो को साइकिल दिलानी पड़ती है। वही दूसरी तरफ बहुत से पेरेंट साइकिल खरीदने में सक्षम भी नहीं होते है लेकिन बच्चे को साइकिल दिलाना चाहते है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

पेरेंट्स की इस समस्या का हम समाधान करेंगे और Master Cycle Rantal Service शुरू करेंगे। शुरुआत में आपको कोई दुकान नहीं खोलना है और ना ही ज्यादा इन्वेस्मेंट करना है। अपनी स्कूटर और एक हेल्पर के साथ आप ये बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है। आप सबसे पहले तो अपनी कॉलोनी और उसके आसपास के लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में बताये। आप लोगो को बताये की आपने Master Cycle Rantal Service शुरू की है जिसमे आप बच्चो के लिए सिर्फ 300 रुपए महीने में साइकिल किराए पर देंगे और बच्चे हर महीने साइकिल चेंज कर सकते है।

इससे बच्चो को बढ़ती उम्र के हिसाब से बड़ी साइकिल मिलती जाएगी और माता पिता को भी बार बार नयी साइकिल नहीं खरीदनी पड़ेगी। बहुत ही कम पैसो में बच्चो के लिए जब चाहे तब छोटी बड़ी साइकिल किराये पर ले सकते है। बच्चे ज्यादा खुश क्योंकि उन्हें हर महीने नई साइकिल मिल जाएगी। इसमें हमारा बिज़नेस भी चल पड़ेगा और हम भी खुश।

एक्सपर्ट लोग कहते है की रिटेल बिजनेस, सब्सक्रिप्शन मॉडल और रेंटल प्लान बिज़नेस बहुत ही अच्छे होते हैं। हमारा रेंटल प्लान बिज़नेस है। आप नई साइकिल का किराया ज्यादा रख सकते है और जैसे जैसे साइकिल पुरानी होती जाए उसका किराया काम कर सकते है। इसके साथ ही आप साइकिल चलाने वाले बच्चो के लिए हेलमेट, नी कैप, हैंड ग्लव्स और जैकेट भी रख सकते है और इन्हे बच्चे देखेंगे और खरीदेंगे जिससे आपको और ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप चाहे तो बच्चो के लिए इवेंट्स का आयोजन कर सकते हैं।