आपको बिज़नेस शुरू करना है तो ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिन्हे आप शुरू कर सकते है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है की आप कौन सा बिजनेस शुरू करे जिसमे आप कम खर्च में ज्यादा पैसे कमा सके तो, आज हम आपको ऐसे 5 बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिनकी बाजार में मांग बहुत अधिक है। इन सदाबहार बिज़नेस से आप प्रतिमाह हजारो रूपये कमा सकते है। इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है। चलिए जानते है इन 5 बिज़नेस के बारे में।
Top 5 small businesses to start
1. पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस: जैसे की आप जानते ही होंगे कि पॉपकॉर्न एक आम स्नैक है। गांव हो या शहर हर जगह पॉपकॉर्न की डिमांड होती है और पॉपकॉर्न बिज़नेस को आप बहुत ही कम पैसे में भी शुरू कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। पॉपकॉर्न बनाने के लिए बस आपको मक्का चाहिए। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको पॉपकॉर्न मेकर मशीन खरीदनी होगी चूंकि यह दुनिया भर में इतना लोकप्रिय है, आप हर महीने अच्छी कमाई करेंगे।
2. टीचिंग का बिजनेस: अभिभावकों में अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता आम है। स्कूल के आलावा भी बच्चो को पड़ना जरुरी है लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में माता पिता के पास इतना टाइम नहीं होता की वो बच्चो को घर पर पड़ा सके और अगर टाइम भी होता है तो अधिकतर माता पिता बच्चो को घर पर पड़ा नहीं पाते है। यदि आपके पास अच्छी शिक्षा है और आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।
3. सैलून बिजनेस शुरू करे: एक लंबे समय तक चलने वाला उद्योग सैलून उद्योग है। कमाई के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। अगर यह काम आपको नहीं आता है तो आप इसके लिए कुशल व्यक्ति रख सकते है। आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ उपकरण, कुर्सियां और दुकान चाहिए होगी और इनपर आपको पूंजी निवेश करना पड़ेगा।
4.व्हीकल वाशिंग बिजनेस: इस बिज़नेस की आजकल बहुत अधिक डिमांड है। जो बिज़नेस पहले से है वो बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। लोगो की समस्या ये होती है की जहा पर भी कार वाशिंग के लिए जाते है वहा उन्हें बहुत इंतजार करना होता है क्युकी भीड़ बहुत रहती है। अब लोग अपनी कार वाश करवाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते है। इसलिए आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है।
5.किराना शॉप बिजनेस: यह एक सदाबहार बिज़नेस आईडिया है। इस बिज़नेस को आप कही भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा पूंजी की आवश्यकता होगी। लेकिन शुरुआत में आप इसे कम निवेश से भी शुरू कर सकते है। बहुत से बड़े बड़े माल खुलने के बाद भी आज किराना दुकान वाले अच्छे पैसे कमा रहे है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया ये भी है
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू