आज का समय लोग नौकरी के बजाय बिजनेस करना बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उसमें मुनाफा अधिक है और दूसरा बिज़नेस से अपने करियर को सुरक्षित भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं तो हम आपको बता दें कि भारत में बिजनेस का स्कोप काफी बेहतरीन है लेकिन आप ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिसमें आपको लागत कम मुनाफा ज्यादा हो तो मैं आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा इसकी शुरुआत कर आप तगड़ा Profit कमा सकते हैं।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
आज के वक्त कई ऐसे लोग हैं जो नारियल पानी के बिजनेस से महीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन हमें यह बिज़नेस थोड़े अलग तरीके से करना है। आपको एक ऐसी शॉप शुरू करना है जहा पर नारियल से सम्बंधित अन्य प्रोड्कटस भी बेचना है। इसमें आपको एक शॉप ओपन करनी है और उसमे अपने सारे प्रोडक्ट डिस्प्ले करना है। शॉप में आपका मुख्य प्रोडक्ट नारियल पानी ही होगा। शॉप का इंटीरियर डिजाइन आपको ग्रीन पत्तियों से करना है।
अगर आप भी कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप शॉप में आप नारियल पानी, नारियल, नारियल तेल, नारियल की कुछ मिठाई और नारियल चटनी जैसे प्रोडक्ट रख सकते है। इन प्रोडक्ट की डिमांड आज के समय मार्केट में सबसे अधिक है।
बिजनेस की लागत
नारियल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ₹100000 की जरूरत पड़ेगी इसलिए अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप मुद्रा योजना के तहत लोन भी ले सकते हैं।
मुनाफे की गारंटी
एक अनुमान के मुताबिक नारियल के पानी की और नारियल से बने अन्य प्रोडक्ट की डिमांड सबसे अधिक है इसमें कॉम्पिटिशन भी ज्यादा नहीं है ऐसे में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। एक नारियल को आप ₹30 में खरीद कर उसे ₹60 में दे सकते हैं साथ ही अन्य प्रोडक्ट तो बिकेंगे ही। इसलिए यहां पर मुनाफा भी दुगना होगा।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया ये भी है
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू