Small Business Ideas: घर बैठे पैसे कमाने के लिए, आप शुरू कर सकते हैं इनमे से कोई एक बिज़नेस

आज के समय में कई लोग घर से ही नौकरी और अपना बिज़नेस करते है। अगर आप भी कोई ऐसे काम की तलाश में है जो घर बैठे-बैठे कर सके तो हम इस लेख में आपके लिए home based business ideas की एक लिस्ट बता रहे है। इनमे से आप कोई भी बिज़नेस का चयन करके आप घर बैठे-बैठे बिज़नेस कर सकते हैं। यह ऐसे होम बेस्ड बिज़नेस आईडिया है जिन्हे महिलाये (business ideas for women at home) भी शुरू कर सकती है। घर से बिज़नेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की बहुत सारे खर्चे बच जाते है। चलिए आपको बताते है ऐसे कुछ Business जिन्हें आप शुरू करके घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है।

work from home business ideas

यहाँ पर ऐसे low cost business ideas की लिस्ट दी गयी है जो आप घर से शुरू कर सकते है ये ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है जो आप आसानी से शुरू कर सकते है।

1 – शॉपिंग प्लेटफार्म खोलें सकते है

आजकल सभी लोगो ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा सामान खरीदना शुरू कर दिया है। समय का फायदा उठाइये और अपना भी एक ऑनलाइन स्टोर शुरू कीजिये। सबसे पहले आपको ऑनलाइन कौन सा सामान बेचना है उसको सेलेक्ट करे। अब जिस प्लेटफॉर्म पर आपको सामान बेचना है उसका चुनाव करे। आप अपनी एक वेबसाइट बनवाकर, फेसबुक, व्हाट्सएप्प या इंस्टाग्राम का भी उपयोग कर सकते है। या सबसे पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करके यहाँ से भी बिज़नेस शुरू कर सकते है।

2 – ट्रेवल एजेंट बनकर

पहले लोग अपना वेकेशन खुद बुक कर लेते थे किसी ट्रेवल एजेंट की जरुरत नहीं होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यात्रा के दौरान हर कोई ट्रैवल एजेंट से पैकेज लेना चाहता है। यदि आप यात्रा करना पसंद करते हैं तो आप एक ट्रैवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप की जरूरत है, जिससे आप घर बैठे आराम से काम कर सकें।

3 – सोशल पेज हैंडल करें

आज बहुत से लोग, जिनमें मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं, अपने सोशल मीडिया पेज को मैनेज करने के लिए किसी किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता लेते है। ये काम आप शुरू कर सकते है। पेज को मैनेज करके आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर लोगो से कॉन्टेक्ट करके उनसे बिज़नेस शुरू करे। जैसे जैसे आपका काम बढ़ता है तो आप अपनी एक टीम बनाकर और भी लोगो को काम दे सकते है।

4 – योगा इंस्ट्रक्टर का काम शरू करे

योगा इंस्ट्रक्टर का काम करने के लिए पहले आपको इसकी अच्छी जानकारी होना जरुरी है। अगर आप योगा इंस्ट्रक्टर का काम शुरू करना चाहते है तो कुछ दिन इसकी ट्रेनिंग ले कर सिख सकते है। फिर अपना काम शुरू कर सकते है। योगा इंस्ट्रक्टर के काम में आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। आप सुबह और शाम को कुछ घंटे फिक्स करके अपनी योग की क्लास शुरू कर सकते है और मोटी कमाई इससे कर सकते है।

5 – डे केयर सर्विस 

आप डे केयर सर्विस भी शुरू कर सकते है। डे केयर बिज़नेस में आप बच्चों एवं बुजुर्गों की देखभाल करके प्रतिमाह उनके परिवार से फीस ले सकते है। इसके लिए भी आप अपनी टीम बना कर इसमें लोगो को काम रख सकते है और डे केयर सर्विस का काम शुरू कर सकते है।

2 thoughts on “Small Business Ideas: घर बैठे पैसे कमाने के लिए, आप शुरू कर सकते हैं इनमे से कोई एक बिज़नेस”

  1. Now a days there are many opportunities by investing ane earn daily earning. But we can’t find genuine companies. So It is being difficult to fine please suggest such opportunities.

    Reply

Leave a Comment