Stashfin Credit Line Card in Hindi Details: वैसे तो क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको जानकारी होगी ही, लेकिन आज में आपको बताने वाला हूँ एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में जिसकी मदद से आप एटीएम से सीधा पैसा निकाल सकते है। Stashfin Credit Line Card के द्वारा कुछ ही समय में कम से कम डाक्यूमेंट्स के साथ सरल तरीके से आवेदन कर सकते है। इस ऐप की मदद से 5 लाख तक की राशि का लोन पा सकते है। Credit Card लोन लेने के लिए पहले आपको स्टैशफिन ऐप से पांच से छह बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है। यदि आप लोन दिए गए समय में चूका देते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिलती है। इसी पोस्ट में निचे Stashfin Credit Line Card से जुडी सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में दी गई है।
क्या है Stashfin Credit Line Card?
इस एप्लीकेशन को “Akara Capital Advisors” कंपनी की द्वारा लांच किया गया है। इस कंपनी की कई विशिष्ट बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है जैसे कि- AU Small Finance Bank, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited, DCB Bank, DMI Finance, Visu Leasing & Finance Private Limited, , SBM Bank, आदि। स्टैशफिन ऐप अपनी विशेषताओं के कारण हर व्यक्ति को क्रेडिट लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है और इसके क्रेडिट कार्ड को भारत के किसी भी शहर से अप्लाई किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लोन को बहुत कम ब्याज दर पर 5 लाख से भी ज्यादा की धनराशि का लोन ले सकते हैं। StashFin App से क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर न्यूनतम 11.99% और अधिकतम 59.99% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते है।
!! ये लेटेस्ट आर्टिकल भी पढ़े !!
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Stashfin Credit Line Card से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
- कम से कम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इसकी मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- इस कार्ड की मदद से किसी भी एटीएम से 10 बार बिना किसी चार्ज के रूपये निकाल सकते है।
- इसको ऑनलाइन भुगतान, या किसी भी पीओएस पर स्वाइप करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- केवल आपके कार्ड पर लोड की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करना होता है।
- आप 1,000 से 5,00,000 रूपये तक की क्रेडिट लाइन सीधे आपके क्रेडिट लाइन कार्ड या बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
- लोन को चुकाने के लिए चुकौती अवधि 3 से 18 महीने दी जाती है।
- StashFin App से क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर न्यूनतम 11.99% और अधिकतम 59.99% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते है।
- StashFin की ऑफिशियल वेबसाइट से लाइव बात कर सकते है।
- इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल के द्वारा कर सकते है या सीधे अपने खाते से आटोमेटिक पेमेंट हर महीने दे सकते है।
Stashfin Credit Line Card ही क्यों लेना ?
आइये जानते है कि Stashfin Credit Line Card कैसे दूसरे पर्सनल लोन और बैंक से बेहतर है। निचे इससे सबंधित इमेज दी गई है –
Stashfin Credit Line Card लेने के लिए योग्यता
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का सोर्स होना चाहिए।
- आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
Stashfin Credit Line Card के लिए डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
Stashfin Credit Line Card के लिए कैसे अप्लाई करे?
- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से StashFin App डाउनलोड करे।
- कम से कम दस्तावेजों के साथ अपनी जानकारी सबमिट करे।
- कुछ ही समय में अप्रूवल मिल जायेगा, 24 घंटे के अंदर आपको कार्ड मिल जायेगा।
- Stashfin Credit Line Card का इस्तेमाल कर सकते है।
- अधिक जानकारी के लिए निचे कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी दी गई है।
- Customer Email: [email protected]
- Customer Mobile: 011-47848400