Small Business Ideas: 30 हजार की 5 छोटी मशीनों से, 30000 रुपए महीना कमाइये

small business ideas bread

आप वर्क फ्रॉम होम तो जानते ही है, ऐसे ही हम इस वेबसाइट पर बिजनेस फ्रॉम होम आइडिया भी लेकर आते रहते है। आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे है उस बिज़नेस को आप घर से मात्र 30 हजार की पूंजी लगाकर शुरू कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है। ये छोटी छोटी मशीन ऑटोमेटिक अपना काम करती रहेगी। और आप घर से ही महीने के 30 हजार रूपये कमाते रहेंगे।

पहले समझते है लोगो की समस्या क्या है?

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

हर घर में ताजा ब्रेड की डिमांड तो हमेशा ही रहती है। लेकिन बाजार में जो ब्रेड मिलती है वो एक तो ताज़ी नहीं रहती है और दूसरा की वो 100% आटे से नहीं बनी होती है। अब वो समय जा चूका है जब लोग खाने की चीजों के लिए बड़े ब्रांड के पीछे भागते थे। अब लोग प्रोडक्ट कैसे बन रहा है इसका बहुत ध्यान देते है। क़्वालिटी और सफाई भी बहुत जरुरी मानते है। ऐसे में लोकल प्रोडक्ट की मांग पैदा होती है। लोग देखते है की अगर कॉलोनी का व्यक्ति आटे की ब्रेड बना रहा है तो निश्चित ही 100% ताजा ब्रेड होगी जो आटे से बानी होगी।

ऐसे में आप अपने घर पर कॉलोनी के लिए एक छोटी सी आटे से बानी ब्रेड की बेकरी शुरू कर सकते है। इस समय बाजार में बहुत सी कंपनियों द्वारा ऐसे बहुत सी फुली ऑटोमेटिक आटा ब्रेड मेकर मशीने आ चुकी है जो आपका काम आसान करेगी। एक औसत ऑटोमेटिक मशीन ₹6000 में आ जाती है। ये मशीन 2 घंटे में आपके लिए एक ब्रेड का पैकेट बनाकर तैयार कर देती है। यानी की एक मशीन आपको 14 घंटे में 7 पैकेट ब्रेड बहुत ही आसानी से बना कर देगी। अगर आप 5 मशीनें खरीदते है जो लगभग ₹30 हजार में मिल जाएगी जिनसे आप 14 घंटे में ३५ पैकेट ब्रेड बना सकते है।

आपके इस बिज़नेस में किसी भी कॉलोनी के लिए शुरुआत में 35 पैकेट ताजी ब्रेड पर्याप्त है। अच्छी क़्वालिटी का एक पैकेट ब्रेड ₹50 में मिलता है। लेकिन आप अच्छी क़्वालिटी के साथ साथ आटे की ब्रेड बना रहे है जिसे आप थोड़ा महंगा भी बेच सकते है। एक पैकेट ब्रेड बनाने में आपका खर्च अधिकतम ₹20 आएगा। आप लोकल कॉलोनी में बेचेंगे तो इसमें डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर का कमीशन भी नहीं रहेगा यानी आपको पैकेट पर पुरे ₹30 मिलेंगे। आप एक दिन में 5 मशीनो से ₹1050 की कमाई करेंगे। इस हिसाब से आप एक महीने में आराम से ३० हजार रूपये की इनकम कर सकते है।