वैसे तो बिज़नेस आईडिया बहुत सारे है, अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसमे कॉम्पिटिशन बहुत कम, कमाई अधिक हो और जो भविष्य में बड़े बिज़नेस में बदल सके तो आप इस स्माल स्केल बिजनेस को छोटे पैमाने पर शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में संभावनाएं आसमान की तरह अपार हैं।
यह बिज़नेस भारत में बहुत कम शहरो में किया जा रहा है आज हम इस अनोखे और इनोवेटिव बिजनेस आइडिया की चर्चा करेंगे। हम हमारे hindiremark.com के पाठको को हमेशा यही सलाह देते हैं कि अगर छोटे बिज़नेस को बड़ा बनाना है तो उसकी कमाई का 50% पैसा वापस उसी में लगा दें।
न्यूज़पेपर, कॉपी और किताब की रद्दी के बारे में आप बहुत अच्छे से जानते है कि इसमें प्रॉफिट मार्जिन बहुत अच्छा होता है और आप नोटबुक के बारे में भी जानते हैं की यह एक उच्च लाभ मार्जिन वाला व्यवसाय है। हमरे देश के हर शहर में सैकड़ों लोग इस बिज़नेस से लाखों रुपये कमा रहे हैं। कई लोग तो नोटबुक बेचकर ही अपना घर चला रहे हैं।
Unique Business idea from home
लेकिन हम कुछ अलग करेंगे। इन दोनों बिज़नेस को हम एक करके हमारा बिज़नेस शुरू करेंगे। हम नोटबुक बनाएंगे और बेचेंगे। इसके लिए हमें एक नोटबुक बनाने की मशीन खरीदनी है और अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी। मार्केट में ₹10000 के आसपास एक अच्छी गुणवत्ता की मशीन मिल जाएगी जिससे बहुत अच्छी नोटबुक बनेगी। अब तो ₹5000 में बहुत अच्छी वेबसाइट लोग बना देते है। फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम और यूट्यूब पर अपना अकाउंट और पेज बना ले। अब हमें यह करना है की हम अपने विज्ञापन सोशल मीडिया पर भी चलाएंगे। हम मार्केट से ₹1 ज्यादा देकर रद्दी खरीदेंगे और उसके बदले में नोटबुक देंगे।
लोग हमें हमारी वेबसाइट पर बताएँगे की वो कितनी कॉपी और किताब की रद्दी बेचना चाहते है। उसे हम खरीदेंगे और उसके बदले पैसा नहीं देंगे बल्कि उतनी कीमत की नोटबुक देंगे। हर घर में स्टूडेंट होते है इसलिए हर घर से कॉपी-किताब की रद्दी निकलेगी। स्टूडेंट्स को हमेशा नोटबुक्स की ज़रूरत पड़ती ही है। आपने “एक पंथ दो काज ” कहावत सुनी होगी रद्दी के व्यवसाय से हमारी परिवहन लागत निकल जाएगी और हम जो नोटबुक व्यवसाय करेंगे वो डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर शुरू कर पाएंगे जो बिना किसी डीलर-रिटेलर नेटवर्क के पूरी दुनिया में सबसे अधिक लाभदायक व्यवसाय मॉडल है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business Ideas: ₹10 हजार सप्ताह से स्टार्ट करे, 1 लाख प्रतिमाह मुनाफे वाला बिज़नेस
- Small Business Ideas: 30 हजार महीने की कमाई, घर से ही इस छोटी सी मशीन से शुरू करे
- Small Business Ideas: बिना डिग्री डिप्लोमा के, 1 लाख रुपए मंथली कमाई का बिज़नेस
- Small Business Ideas: ठंड में ₹5000 से शुरू करें ये खास बिजनेस, शुरू होगी लाखों में कमाई
- Small Business Ideas: 50 हजार रूपये मंथली की कमाई, सिर्फ महीने में 4 रविवार काम करके
Not book k badle raddi le lege .
Fir us raddi ka hme kya karna h
Need More Project Guidence Whom to Contact
Keya h Detail m batao gay ji
नोटबुक बनाने वाला मशीन का नाम बताइए और कहाँ मिलेगा