Small Business ideas: शुरू करे ₹50 हजार महीने की कमाई, 25 हजार की मशीनों से, ना कोई प्रोडक्ट बनाना ना बेचना

अगर आप कोई प्रोडक्ट बना नहीं सकते या कोई प्रोडक्ट लोगो को बेच नहीं सकते हैं, लेकिन कड़ी मेहनत कर सकते है तो भी आप एक बिजनेसमैन बन सकते है। अगर आपके पास पूंजी ज्यादा नहीं है तब भी आप इस बिज़नेस को अपने शहर में शुरू कर सकते है। आज इस लेख में हम आपको ऐसे स्माल बिज़नेस आईडिया बता रहे है जो 40 हजार से कम में शुरू हो जायेगा। इस बिज़नेस में आप 25 हजार की मशीनों से महीने के 50 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते है।

कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से चला सकता है। आपके शहर में ऐसी जगह पता करनी है जहा स्ट्रीट फ़ूड मार्केट होता है। यहाँ पर आपको बहुत स्ट्रीट फ़ूड वाले लोग एक साथ मिल जाते है। ऐसी जगह पर लोगो की बहुत भीड़ लगती है। अधिकतर ऐसा होता है जब लोगो की ज्यादा भीड़ के कारण दुकानदार ग्राहकों को बहुत इन्तजार करवाते है क्युकी भीड़ ज्यादा होने से वो डिमांड के अनुसार फ़ूड नहीं बना पाते है। ऐसे में ग्राहक लौट जाते है और दूकानदार को नुकसान होता है। इस इंडस्ट्री दूकानदार को एक प्रॉब्लम हमेशा रहती है और वो है की हेल्पर नहीं मिलते है। दूकानदार को सारे काम खुद से ही करना होते है।

ऐसे में आपके लिए बहुत अच्छा मौका है अपना बिज़नेस शुरू करने का जिससे ऐसे दुकानदारों की मदद भी हो जायेगी। बिज़नेस शुरू करने के लिए आप सभी प्रकार की चॉपिंग मशीन खरीद ले, क्युकी Chopping machine आपके लिए बहुत काम की चीज होने वाली है। आपको मार्केट से ₹100 से ₹3000 तक बहुत ही अच्छी अच्छी चॉपिंग मशीने मिल जायेगी। आप 25 हजार रूपये में सभी प्रकार की चॉपिंग मशीन खरीद लेंगे जिनकी आपको आवश्यकता होगी।

Small Business Ideas
Small Business Ideas

मशीनों की क्वालिटी बहुत अच्छी होना चाहिए क्युकी यही तो काम को आसान बनाएंगी। अब आपके शहर के स्ट्रीट फूड जोन के अगल बगल या पीछे कही भी छोटे से कोने में अपना चॉपिंग कार्ट लगा कर दुकान शुरू कर ले। स्ट्रीट फूड कार्ट के मालिक आपके पास सब्जियां और अन्य फ़ूड आइटम चॉपिंग के लिए लेकर आएंगे और आप बहुत ही कम चार्ज में उन्हें यह सेवा देंगे। इससे उनका भी बहुत टाइम बचेगा और आपका भी अच्छा फायदा होगा।

अगर इसमें लगात की बात करे तो 25 हजार में मशीने और बचे 15 हजार में आप अपना कार्ट तैयार कर सकते है। एक बार मशीनो पर आपको इन्वेस्ट करना है बस फिर सालो तक कमाई ही कमाई करना है। चालू पूंजी तो लगना ही नहीं है क्युकी आपको कोई प्रोडक्ट तो बनाना नहीं है जिसके लिए कच्चा माल लाना पड़े। यह बिज़नेस हमारे देश में प्रॉफिटेबल बिजनेस में से एक बिज़नेस है। इसमें आपको बस बिजली बिल लगना है।

Leave a Comment