अगर आप छोटे लेबल पर कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए कोई बिज़नेस शुरू करने का विचार कर रहे है तो आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। आजकल एक अच्छे स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप 17000 रूपये की मशीन के साथ अपने घर से ही इसे शुरू कर सकते है।
हम बात कर करे है 3D Printer से कमाई करने की आज के समय में थ्रीडी प्रिंटर बहुत सस्ते हो गए है। बहुत से ऑनलाइन स्टोर पर इनकी कीमत 16000 रूपये से शुरू हो जाती है। अब बाजार में बहुत ही किफायती छोटे आकार के थ्रीडी प्रिंटर मौजूद है इनका इस्तेमाल करके आप कीचेन, खिलौनों, रोजमर्रा की जरुरत के छोटे छोटे आइटम्स तैयार कर सकते हैं।
आप 3D प्रिंटर से कुछ भी आइटम बनाना होता है तो आप इसे छोटे निर्देश देकर ये काम कर सकते है। जिस प्रकार रेडियम कटर मशीन काम करती है ठीक उसी तरह यह प्रिंटर भी काम करता है। आप इसे जिस प्रकार का सामान बनाने का निर्देश देंगे यह प्रिंटर उसी प्रकार का थ्रीडी सामान प्रिंट करने लगेगा।
जिस तरह एक प्रिंटर के लिए कागज और स्याही की आवश्यकता होती है। इसी तरह, सामग्री को उसके आकार, रंग और अन्य विशिष्टताओं के अनुसार 3डी में वैसे प्रदार्थ डाले जाते है।
ऐसे ही और भी बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
I would like to have some more information about your 3D product.
Nice business
I am interested in this business I want details information
Please give me more information about 3d printing machine
I am interested, please give me the details.
Plz send the full details
ये नौकरी में भी करना चाहता हूं