Small Business Ideas: ऐसे शुरू करे ये यूनिक बिजनेस, 50 हजार रुपये महिना कमा सकते हैं

किसी भी व्यक्ति के लिए आजकल एक नया बिज़नेस शुरू करना बहुत जोखिम भरा काम हो गया है, इसका प्रमुख कारण ये है की अब हर फील्ड में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा हो गया है। अगर कोई बिज़नेस शुरू भी करता है तो कॉम्पिटिशन के चक्कर में ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पता है। हम इस लेख में आपके एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है जिसमे अभी बिलकुल भी कॉम्पिटिशन नहीं है इस बिज़नेस को शुरू करके कुछ ही समय में आप लाखो रूपये कमा सकते है।

यहाँ हम आपको खिलौना बिज़नेस के बारे में बता रहे है जिसे आप कुछ अलग तरीके से शुरू कर सकते है। बाजार में तो खिलौनों की बहुत सारी दुकाने है और कॉम्पिटिशन भी बहुत ज्यादा है। खिलौनों का बिज़नेस हमारे देश में कुछ समय से काफी चर्चा में है क्योकि चीनी खिलौनों का भारत में आयात बहुत कम हो गया है। चीनी खिलौने, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी होते है, ये बाजार में आपको हर खिलौने की दुकान पर मिल जाते है।

ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया की जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

वहीं, हमारे देश में बन रहे भारतीय खिलौने जो बच्चो की सेहत के लिये ज्यादा हानिकारक नहीं होते हैं, लेकिन हमारे यहाँ बन रहे खिलौनों की कीमत ज्यादा होती है। आप खिलौना एक्सचेंज बिज़नेस शुरू कर सकते है। ग्राहक आपके पास पुराने खिलौने लाएंगे और उसके बदले नए खिलौने ले जायेंगे। दोनों खिलौनों की एमआरपी में जो अंतर होगा आपको बस वही लेना है।

अगर महीने भर में आपके यहाँ केवल 1000 ग्राहक भी आये है और आपने प्रति ग्राहक 100 अपना कमीशन लिया है तो 1000X100 = 100000 यानि आप 1 लाख महीना कमा सकते है। अगर हम इसे और भी कम करके 50% कर दे तब भी आप 50 हजार महीना तो कमा ही सकते है।

हो सकता है आप इसे और भी अच्छे से प्लान बनाकर शुरू करते है तो 2 लाख रूपये महीना भी बड़ी आसानी से कमा सकते है। बिज़नेस के शुरुआत में आप सोशल मीडिया और अन्य ऑफलाइन विज्ञापन के माध्यम से अपने ग्राहक जोड़ सकते है। जो ग्राहक आपसे जुड़ते जायेंगे वो आपके परमानेंट ग्राहक भी बनते जायेंगे। यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसका मार्केट आने वाले समय में बहुत ज्यादा बढ़ना है।

3 thoughts on “Small Business Ideas: ऐसे शुरू करे ये यूनिक बिजनेस, 50 हजार रुपये महिना कमा सकते हैं”

  1. The idea is good but what about old toys..? If MRP of new toy is 700 and old MRP is 500 the we will collect 200 from customer..then this is loss if our purchase of new toy was approx 400. Like this many toys won’t match the profit? Pls suggest

    Reply

Leave a Comment