आज के समय में लोग मौसम के हिसाब से बिज़नेस करना पसंद करते है यानि की अभी के मौसम में जो चीज सस्ती है उसे खरीद लो और बाद में महंगे में बेच लो। आज हम इस लेख में ऐसे ही एक बिज़नेस आईडिया पर चर्चा करेंगे। इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति घर में एक छोटे से कमरे से शुरू कर सकता है। यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि व्यवसाय शुरू करने में समय, प्रयास और समर्पण लगता है, लेकिन सही मानसिकता और दृष्टिकोण के साथ, आप अपनी सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं।
फ्रोजन मटर बिजनेस आईडिया
फ्रोजन मटर की बाजार में काफी मांग रहती है। आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं और इससे बहुत पैसा कमा सकते हैं। हरे मटर की सब्जी सबकी फेवरेट होती है. हर घर में हरी मटर का सेवन आहार के रूप में किया जाता है।
इस वजह से इसकी बाजार में भारी मांग है। इस समय हरी मटर काफी सस्ती रहती है ऐसे में आप प्रोजन मटर बिज़नेस से खूब पैसा कमा सकते हैं। फ्रोजन मटर की मांग साल भर रहती है ऐसी परिस्थिति में यदि आप फ्रोज़न मटर का व्यवसाय संचालित करते हैं, तो यह वित्तीय लाभ की एक उत्कृष्ट संभावना पेश कर सकता है।
फ्रोजेन मटर बनाने की प्रोसेस
बाजार से मटर खरीदने के बाद उसे छील कर साफ़ किया जाता है। फिर फ्रोजेन मटर बनाने के लिए छिली हुयी मटर को 90 डिग्री सेंटिग्रेट पर उबाल जाता है। इसके बाद उबले हुये मटर के दानो को 3 से 5 डिग्री सेल्सियस ठंडे पानी में डाला जाता है जिससे की मटर में मौजूद सारे बैक्टीरिया नष्ट हो जाए। फिर वजन करके इसे अलग-अलग पैकेट्स में पैक किया जाता है और मांग के अनुसार बाजार में बेचा जाता है।
कितनी जगह की जरुरत होती है
फ्रोजन मटर का बिज़नेस अगर आपको छोटे स्तर पर करना है तो आप इसे एक कमरे से शुरू कर सकते है। साथ में आप एक सहायक रख सकते है और आपका बिज़नेस शुरू हो जायेगा। लेकिन बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 3 से 4 हजार वर्गफीट जगह की जरूरत होती है। और मटर के छिलके निकालने के लिए आपको मजदूरों की भी आवश्यकता होगी साथ ही कुछ मशीनों की भी जरुरत होगी। एक बड़ी फर्म शुरू करने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
मार्केटिंग कैसे करे
यह बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने यहाँ के मार्केट के बारे में थोड़ी रिसर्च करनी होगी और बाजार को समझना होगा। आप पहले से ही कुछ व्यवसायों के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने क्षेत्र के बड़े रेस्टोरेंट्स, ढाबों, होटलों के साथ ही शादियों और कार्यक्रमों में फ्रोजन मटर की आपूर्ति कर सकते हैं।
फ्रोजेन मटर उद्योग में आप आसानी से अपने लाभ का 50 से 80 प्रतिशत के बीच कमा सकते हैं। आप मंडी से मटर 15 से 10 रुपये के बीच खरीद सकते है और फ्रोजेन मटर बाजार में 150 रूपये से 200 रूपये प्रति किलो, के हिसाब से बेच सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Small business ideas
Idea is better