Small Business Ideas: 1 लाख महीना कमाने के लिए TTI खोलिए, 1 कमरे से शुरू हो जायेगा

आपने बहुत सारे बिज़नेस आईडिया के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस बिज़नेस आईडिया की बात कर रहे है यह एक लो low investment business ideas में से एक है। अगर आप इसमें अपनी थोड़ी मेहनत और अपनी 100% स्किल देते है तो आप इस best startup idea को 1 लाख में शुरू कर सकते है और इससे 1 लाख महीना कमा (earn) सकते है। इससे आप पैसे के साथ साथ लोगो से सम्मान भी पायेंगे। अगर आप इंटरनेट पर हमेशा खोजते है की मैं एक व्यवसाय शुरू करना चाहता हूं लेकिन मेरे पास कोई आईडिया नहीं है तो ये आईडिया आपके लिए है।

पहले देखते है मार्केट में लोगो की प्रॉब्लम क्या है

जैसे जैसे इंटरनेट का दायरा बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे डिजिटल क्रांति होती जा रही है। अभी दुनिया में ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी की भरमार है। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है है जो ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी का सही लाभ उठा रहे है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हे अभी भी सही कॉन्फिडेंस और नॉलेज नहीं होने की वजह से वह ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी का लाभ नहीं ले पा रहे है। ऐसे लोग प्रयास करने को तो तैयार है लेकिन कोई साथ में हो जो उन्हें गाइड कर सके। आपके लिए यह एक बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है इसका फायदा उठाइये और इस बिज़नेस को शुरू कीजिये।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

आपको पता ही होगा की निजी क्षेत्र बहुत बड़ी संख्या में व्यक्तियों को रोजगार देता है। लेकिन लोगो के पास सही स्किल नहीं होने से बहुत से लोगो को फिर भी काम नहीं मिल रहा है वो हमेशा काम की तलाश में रहते है और परेशान हो रहे है। यदि इन लोगों कोई स्किल सीखा दी जाये जैसे एक्सेल, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पावर प्वाइंट, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, टैली अकाउंटिंग और इसी तरह के विषयों में के बारे में पढ़ाया जाये, तो ऐसे लोगों के लिए रोजगार खोजने में बहुत आसानी होगी और उन्हें काम भी मिल जायेगा। और जिनके पास पहले से ही काम है उन्हें अपडेट होकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

दुनिया भर में ऐसे बहुत बड़े बड़े ब्रांड है जिन्होंने बहुत सारे ऐसे फ्री ऑनलइन सर्टिफिकेट कोर्स लांच किये है जिन्हे कोई भी व्यक्ति कही से भी फ्री में कर सकता है और सर्टिफिकेट लेकर जॉब पा सकता है। लेकिन इनके बारे में लोगो को पता नहीं होता है। आपको लोगो के इनके बारे में बताना है। आप एक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्टार्ट कर सकते है। इस इंस्टिट्यूट को आप एक लाख रूपये लगाकर एक कमरे से शुरू कर सकते है। बस आपको टेबल, चेयर और वाइट बोर्ड लगाना है। लैपटॉप तो आजकल सभी के पास होता है।

आपको करना ये होगा की इन इंस्टिट्यूट में आपको फ्री सर्टिफिकेट कोर्स में लोगो का रजिस्ट्रेशन करना है। स्टडी मटेरियल तो सभी कोर्स में साथ में ही मिलता है। आप पहले सिलेबस को अच्छे से समझ ले फिर आपको लोगो को उनकी आसान भाषा में इन कोर्स को समझाना है और उनका एग्जाम करवाना है और फिर उन्हें सर्टिफिकेट मिल जायेगा। आप कमरे की छमता के हिसाब से अलग अलग बेच बना सकते है।

तो फिर इंतजार ना करते हुए बस लोगो की पढ़ाई पूरी करवा कर एग्जाम दिलवाइये और सर्टिफिकेट लोगो के हाथ में होगा। और लोगो को इससे नौकरी मिलेगी तो आपकी माउथ पब्लिसिटी होगी। थोड़ी रिसर्च करके ट्रॉयल दे सकते है। आप ऑनलाइन समझिये और ऑफलाइन समझाइये बस। अगर 1 लाख महीने का कमाना है तो इतना हो कर ही सकते है।

26 thoughts on “Small Business Ideas: 1 लाख महीना कमाने के लिए TTI खोलिए, 1 कमरे से शुरू हो जायेगा”

  1. Please suggest idea or any business at i will help you to make money
    I am from INDIA and i am electrical Engineer
    Or video call on my Gmail id directly contact

    Reply
  2. Provide the complete details where from I will get the material for training like excel, cyber security, photo editing and others.

    Reply
  3. में भी इस कार्य को करने की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहता हूं

    Reply
  4. 1- मैं टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्टार्ट करना चाहता हूं. मेरे पास एक बड़ा सा कमरा उसके साथ एक बड़ा सा हॉल (Attached Toilet) उपलब्ध है.
    2- मेरे पास टेबल, चेयर, वाइट बोर्ड और लैपटॉप भी है. 25-30 प्रशिक्षुओं के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जा सकती है.
    3- कृपया गाइड किया जाय.
    धन्यवाद 🙏

    Reply
  5. कृपया करके मुझे जानकारी दीजिए मेरे पास उचित व्यवस्था है

    Reply
  6. मैं टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्टार्ट करना चाहता हूं. मेरे पास एक बड़ा सा कमरा उसके साथ एक बड़ा सा हॉल (Attached Toilet) उपलब्ध है.
    2- मेरे पास टेबल, चेयर, वाइट बोर्ड और लैपटॉप भी है. 25-30 बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था भी मौजूद है.
    3- कृपया गाइड किया जाय.
    धन्यवाद 🙏

    Reply

Leave a Comment