आज हम जो स्माल बिज़नेस आईडिया बता रहे है वह low cost business ideas में आता है। आप इस बिज़नेस को मात्र 10,000 रूपये लगाकर शुरू कर सकते है। अगर आप खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं जो की बहुत कम पूंजी निवेश में शुरू किया जा सके और वह बिज़नेस सफल भी हो तो तो यह खबर आपके लिए है। हम यहाँ एक ऐसा बिजनेस आइडिया आपके साथ शेयर कर रहे है, जो आपके लिए कमाई का अच्छा जरिया बनेगा।
प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) बिज़नेस आईडिया
आप प्रदूषण जांच केंद्र (PUC Center) खोलकर अपना business शुरू कर सकते हैं। आपको पता ही होगा की मोटर व्हीकल एक्ट में सरकार ने Pradusan Janch Kendra द्वारा जारी PUC Certificate को अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे इस बिज़नेस के चलने की गारंटी है।
ट्रैफिक पुलिस अपनी चेकिंग के दौरान अन्य जरूरी व्हीकल से जुड़े दस्तावेजों के साथ प्रदूषण प्रमाणपत्र (पीयूसी सर्टिफिकेट) जरूर मांगती है और ऐसा नहीं करने पर चालक पर जुर्माना लगाया जाता है। इससे फर्क नहीं पड़ता की आपके पास कौन सी गाड़ी है। यानी वाहन के आरसी-लाइसेंस-बीमा के साथ-साथ प्रदूषण प्रमाण पत्र भी बेहद जरूरी है। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने के वजह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा भरी जुर्माना लगाया जाता है।
इस जुर्माने की राशि से बचने के लिए प्रत्येक चालक हर कोई इसे लेने Pollution Testing Center पहुंचता है। अगर आप प्रदूषण जाँच केंद्र खोलते हैं तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। आप हर रोज इस बिज़नेस से 2000 रूपये तक रोजाना कमा सकते है। पड़े प्रदूषण के चलते मोटर व्हीकल एक्ट में इसके नियम और भी अधिक सख्त कर दिए गए है जिससे अभी इस बिज़नेस की मांग भी अधिक है आप इससे और भी ज्यादा कमा सकते है।
10000 के निवेश से शुरू करें काम
प्रदूषण जांच केंद्र बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 10,000 रुपये का इसमें निवेश करना है। हर राज्य में प्रदूषण जांच केंद्र की फीस अलग-अलग है। दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा राशि के रूप में 5,000 रुपये और लाइसेंस शुल्क के रूप में 5,000 रुपये यानी कुल शुल्क 10,000 रुपये है। प्रदूषण परीक्षण केंद्र खोलने के लिए भी कुछ नियम और शर्तें हैं। जैसे, इसे पीले रंग के केबिन में ही खोला जा सकता है। केबिन की लंबाई 2.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और ऊंचाई 2 मीटर होनी चाहिए। इसके अलावा केंद्र पर लाइसेंस नंबर लिखना जरूरी है।
कितने में बनता है PUC सर्टिफिकेट
प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र वाहन के प्रकार और ईंधन के प्रकार के अनुसार बनाया जाता है। अलग अलग व्हीकल के अनुसार इसे 60 रुपये से 150 रुपये तक बनाया जाता है। पीयूसी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी नए वाहन के लिए 1 साल और पुराने वाहन के लिए 6 महीने की होती है। प्रदूषण जांच केंद्र के संबंध में अन्य दिशा-निर्देशों की बात करें तो पेट्रोल पंप/ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के पास खोलना आवश्यक है। प्रदूषण केंद्र में चेक किए गए सभी वाहनों की डिटेल एक साल तक कंप्यूटर में रखना जरूरी है। इसके अलावा चेकिंग के बाद वाहनों को दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर सरकार से प्राप्त स्टीकर लगाना अनिवार्य है।
ऐसे शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस
अगर आप प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते है तो इसके लिए अपने क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय (आरटीओ) से लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए आवेदन करने के साथ ही 10 रुपये का शपथ पत्र देना होता है। स्थानीय प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। हर राज्य में प्रदूषण जांच केंद्र की अलग-अलग फीस है। कुछ राज्यों में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दी गई है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर, यूएसबी वेब कैमरा, इंकजेट प्रिंटर, बिजली की आपूर्ति, इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मोक एनालाइजर होना चाहिए।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Ideas: 1 लाख महीने की कमाई वाली दुकान, 3 लाख की पूंजी में
- Small Business Ideas: 10 हजार के गैजेट से ऐसे करे ₹30000 मंथली इनकम, दुकान की भी जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 50 हजार की मशीन से 500 रोज कमाइये, दुकान की जरुरत नहीं
- Small Business Ideas: 2 लाख रुपए प्रॉफिट कमाने के लिए, 20 हजार में शुरू कीजिए स्टार्टअप
- Small Business Ideas: शुरू कीजिये छोटी सी दुकान से, 30 हजार महीने की कमाई
आप भी एक ग्रेट बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो आपकी ये खोज hindiremark.com पर पूरी हो सकती है। हम यहाँ ऐसे बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिनपर आप विचार करके एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है। हम आपको बता दे की आप एक ऐसा व्यावसायिक आईडिया का चुनाव करे, जिसके बारे में आप जानकारी जूटा सके, और एक विस्तृत व्यवसाय योजना विकसित कर सके।
- व्यवसाय शुरू करने से पहले, यह निर्धारित करें कि क्या उस उत्पाद या सेवा की मांग है जिसे आप प्रदान करना चाहते हैं।
- यह लेख उन लोगों के लिए है जो व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरणा की तलाश में हैं।
- आपको इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या आपका विचार लोगों के जीवन जीने और उनके काम करने के तरीके की आवश्यकता को पूरा करता है।
यदि आप एक अधूरी जरूरत और एक लक्षित बाजार की पहचान कर सकते हैं, तो आप एक सफल व्यवसाय स्थापित कर सकते है।
Machine costly hoti h ji
Best work