Law Books Library Business : 2 लाख में बिज़नेस शुरू करे, एक लाख प्रतिमाह तक कमाई करे

law books library business

Law Books Library: जिस हिसाब से महँगाई बढ़ रही है और उस हिसाब से यह बिज़नेस आईडिया आज के लिए बहुत ही शानदार बिज़नेस आईडिया है। आज के इस लेख में हम हमारे पाठको के लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जो New Business Idea तो नहीं है लेकिन आप यह बिज़नेस 2 लाख रूपये में शुरू करके महीने के इससे 50 हजार से 1 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते सकते है।

हमारे देश में कानून की पढ़ाई में शिक्षा का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों और वकीलों के लिए Law Books Library की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है। सभी वकीलों और सभी एलएलबी छात्र इतनी महंगी महंगी लॉ की किताबे नहीं खरीद पाते है। ऐसे में, यह एक बढ़िया मौका है जब आप एक Law Library शुरू करके ऐसे लोगो की जरुरत को पूरा करेंगे और उन्हें महंगी किताबे खरीदने के बोझ से बचकर उन्हें एक किफायती और प्रभावी समाधान भी प्रदान करेंगे और साथ ही इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है।


क्यों है Law Books Library की ज़रूरत?

आज के समय में लॉ बुक लाइब्रेरी की जरूरत क्यों है इसे हम निचे कुछ पॉइंट में समझने का प्रयास करते है:

  1. महंगी कानून की किताबें (Expensive Law Books)
    इस समय कानून की किताबें इतनी महंगी होती है की किसी के लिए भी हर बार नई किताब खरीदना आसान नहीं होता है।
  2. किताबों का रखरखाव (Book Maintenance)
    कानून की किताबे बड़ी हो महंगी होने के साथ ही इन्हे व्यवस्थित और सुरक्षित रखना हमेशा चुनौती है। लेकिन लाइब्रेरी में किताबो सुरक्षित रखा जा सकता है।
  3. अपडेटेड जानकारी (Updated Legal Information)
    कानून में हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते है, ऐसे में कानूनों के लिए रेफरेंस बुक्स की जरूरत हमेशा बनी ही रहती है।
  4. LLB Students के लिए मददगार
    पढ़ाई के दौरान छात्रों को भी विभिन्न केस लॉ और रेफरेंस मैटेरियल की आवश्यकता होती है। जिसके लिए वो बार बार बुक नहीं खरीद सकते है।

Law Books Library कैसे शुरू करें?

  1. इस बिज़नेस के लिए आपको पहले एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करे जैसे court या Law College के पास आप लाइब्रेरी खोलेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा।
  2. अब आपको किताबों का कलेक्शन (Books Collection) करने की आवश्यकता है जैसे आप लाइब्रेरी में Indian Penal Code, Constitution of India, और ऐसी ही कानून की अन्य प्रमुख किताबें शामिल करें। किताबो की ज्यादा जानकारी के लिए किसी कानून विशेषज्ञ की सलाह ले।
  3. अपनी लाइब्रेरी में आप सदस्यता योजना (Membership Plan)बनाये
    • मासिक सदस्यता (Monthly Subscription): ₹500-₹1000।
    • वार्षिक सदस्यता (Yearly Membership): ₹5000।
    • लाइफटाइम मेंबरशिप (Lifetime Membership): ₹10,000।
  4. ऑफलाइन के साथ साथ आपको डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library) भी बनाना चाहिए जिसमे सदस्य ebook भी पढ़ सके।

Law Books Library की सुविधाएं (Key Features)

आप अपनी Law Books Library में निचे दी गई सुविधाएं प्रदान कर सकते है जिससे आप अधिक कमाई कर सकते है:

  1. लाइब्रेरी में छात्रों और वकीलों के लिए अच्छा शांत माहौल बनाये।
  2. अगर को अपने घर या ऑफिस में किताब पढ़ना चाहता है तो इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी के सेवा दे सकते है।

FAQs:

1. क्या Law Library में हम ऑनलाइन सुविधाएं दे सकते है?

उत्तर: हां, बुक्स को eBooks और PDF फॉर्मेट में प्रदान कर सकते है।

2. क्या Law Library ग्रामीण इलाको में शुरू कर सकते है?

उत्तर: कोर्ट और लॉ कॉलेज के पास यह बिज़नेस सफल हो सकता है।

3. शुरुआत कितनी किताबों से कर सकते है?

उत्तर: आप इसे कम से कम 300 प्रमुख किताबों के साथ शुरु करें।

4. Law Library बिज़नेस शुरू करने में कितना खर्च आएगा?

उत्तर: शुरआत आप ₹2 से कर सकते है।

5. क्या सदस्यता शुल्क फ्लेक्सिबल हो सकता है?

उत्तर: हां, आप अलग-अलग प्लान और ऑफर से नए नए ग्राहक ला सकते है।