अगर आप भी कम से कम पैसे मैं अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसा नया बिजनेस आइडिया हिंदी में जो आपको महीने के अच्छे खासे पैसे कमा कर देगा।
हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना तो कभी आपने किसी को इसे करते देखा होगा ना ही इसके बारे में सुना होगा और ना ही आपने कभी इसे करने के बारे में सोचा होगा की ऐसा बिजनेस भी हो सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कोई भी कर सकता है चाहे वह बेरोजगार हो, कोई कॉलेज स्टूडेंट हो, कोई पार्ट टाइम जॉब करने वाला हो या कोई बिजनेस करने वाला ही क्यों ना हो वह यह बिजनेस आराम से कर सकता है। चलिए हम आपको बताते है यह कौन सा बिजनेस है-
DFCK का बिज़नेस करे शुरू
आप निश्चित ही DFCK नहीं जानते होंगे तो चलिए हम बताते है DFCK मतलब क्या होता है। Drone flying club for kids इसमें बच्चों को ड्रोन उड़ाने के लिए दिया जाएगा। बच्चे खुद अपने हाथ में रिमोट लेकर ड्रोन उड़ाएंगे। इसमें रोज आप मात्र 3 घंटे डेली काम करके ₹1000 प्रतिदिन कमा सकते हैं। बस आपको यह देखना है यह बिजनेस आप कहां कर सकते हैं और इसे आपको करना कैसे हैं इसमें आपका खर्च कितना होगा और साथ ही प्रॉफिट कितना होगा।
तो पहले हम यह देखते हैं कि इसे किस तरह से शुरू कर सकते है। कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में पता होना चाहिए। इस बिजनेस सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ना ही आपको कोई शॉप किराए पर लेनी है और ना ही आपको कोई सामान बेचना है। बस आपको इसमें सर्विस देनी होगी और ग्राहक आपके पास खुद चलकर आएंगे।
Business Ideas In Hindi
इसमें आपको करना क्या है
देखिए ड्रोन फ्लाइंग क्लब फॉर किड्स में बच्चे ड्रोन उड़ाएंगे इसलिए हमें 5 ड्रोन खरीदने होंगे। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जगह जैसे कि पार्क, नदी का किनारा, घूमने वाली जगह, मेला या फिर मार्केट में भी आप इसे शुरू कर सकते हैं। आप इसे अलग-अलग जगह में अलग-अलग दिन फिक्स करके दो तीन जगहों पर आप अकेले कवर कर सकते हैं।
खर्च कितना आएगा
खर्च की बात करें तो इस बिजनेस को आप अपने बजट के हिसाब से शुरू कर सकते हैं। आपको बताते हैं इसको कम बजट में शुरू कैसे करें। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 20 हजार से 25 हजार रूपये खर्च होंगे। इतने बजट में भी आप अपना बिजनेस आराम से शुरू कर सकते हैं। काम की थोड़ी समझ हो जाने के बाद बजट इकट्ठा करके आप इसे बड़े लेवल पर ले जा सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि बिजनेस में कोई कंपटीशन नहीं है। 5 ड्रोन खरीद कर आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
वैसे तो बच्चों के लिए ड्रोन 200 या 500 या फिर 1 हजार रूपये में भी आ सकते हैं, लेकिन आपको अच्छी क्वालिटी के ड्रोन खरीदने चाहिए। कुछ बढ़िया क्वालिटी के ड्रोन जिनकी ड्यूरेबिलिटी काफी अच्छी हो और उनकी बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी हो ऐसे ड्रोन ख़रीदे। एक अच्छा ड्रोन 5 हजार के आस-पास आ जाता हैं। बिजनेस में आप को हल्के ड्रोन तो बिल्कुल भी नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि आप इन्हीं ड्रोन से बिजनेस करने वाले हो इसलिए इनकी क्वालिटी काफी अच्छी होनी चाहिए। 5 ड्रोन आपको 25 हजार में आ जायेंगे।
बिज़नेस में प्रॉफिट कितना होगा
बच्चो को हम 5 मिनट ड्रोन उड़ाने के बदले हम मात्र ₹20 फीस लेंगे ताकि बच्चे लौट कर आते रहें। आपको शाम को मात्र 3 घंटे अपना काम करना है। अगर 3 घंटे में एक ड्रोन 10 बार उड़ान भरता है तो हमारे एक ड्रोन से 200 रूपये आएंगे यानी 5 ड्रोन से 1 हजार रूपये आएंगे। मतलब महीने के ₹30000 रूपये हमारी इनकम होगी। हमने यह शुरुआत के हिसाब से न्यूनतम इनकम बताई है आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है।
अगर इस बिजनेस में स्कोप की बात की जाए तो आप इसे अकेले ही कर सकते हैं। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप 5 से 10 ड्रोन ऑपरेटर रखकर शहर में अलग-अलग जगह पर भी यह बिज़नेस कर सकते है। महीने में एक ड्रोन ऑपरेटर से 30 हजार की इनकम होगी यानी 5 ऑपरेटर से 150000 की इनकम। ऑपरेटर को ₹10000 सैलरी के हिसाब से 50000 निकल दे तो आपको 1 लाख का प्रॉफिट होगा।
इनकम इस बात पर निर्भर करती है की आप इसे किस तरह से या कैसी जगह चलाते हैं। यह बिजनेस एकदम जबरदस्त नया बिज़नेस है तो इससे कि पहले इस बिजनेस को कोई और शुरू करें आप ही इस बिजनेस को शुरू कर ले ताकि आप इससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके।
More Business Ideas In Hindi
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू