Small Business Ideas: 60 दिनो में 3 लाख तक कमाई करे, सिर्फ शाम को 4 घंटे करना काम

सही समय पर अगर आपने अवसरों को पहचान लिया और उन अवसरों का फायदा उठाना सिख लिया है, तो आप कम पूंजी में अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है। जल्दी पैसे कैसे कमाये उसके लिए आपको कोई ना कोई बिज़नेस शुरू करना होगा तभी आप जल्दी पैसा कमा सकते है।

आज हम एक ऐसे New Business Idea पर बात करेंगे जिसे आप बहुत ही कम पूंजी में स्टार्ट कर सकते है। इससे भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगले 2 महीनो में तीन लाख रुपये तक बहुत ही आसानी से कमा सकता है।

आज एक चाय वाला जो एमबीए किया हुआ है जिसने देशभर में चाय की फ्रेंचाइजी शुरू कर दी और आज करोडो कमा रहा है। तो हम भी चाय जैसा ही एक यूनिक बिज़नेस शुरू कर सकते है लेकिन हमें चाय की दुकान नहीं खोलनी है हम कुछ अलग करेंगे। हमें कोई भी शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार में जहा शाम को ज्यादा भीड़ रहती हो एक छोटी सी जगह किराये पर लेनी है।

अगर शहर छोटा है तो किराया 2500 से 3000 रूपये के बीच रहेगा और बड़े शहर में 6000 रुपये तक किराया हो सकता है। अगर मार्केट में ज्यादा भीड़ रहती है तो किराया ज्यादा हो तो भी चलेगा। क्युकी उससे आप उतनी कमाई कर सकते है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

जैसे आजकल लोग बिज़नेस का नाम रखते है जैसे MBA चायवाला, यूट्यूबर पानीपुरी वाला, बीएससी कचोरी वाला ऐसे ही आप भी इस बिज़नेस के लिए एक यूनिक नाम रखे। ये याद रखे की नाम के अंत में सूप वाला जरूर जोड़े जैसे YOUR DEGREE सूप वाला या ABC सूप वाला, abc की जगह आप कोई भी नाम जोड़े। सूप को बनाना बहुत ही आसान है और आप सूप बनाना यूट्यूब से सिख सकते है अगर आप थोड़ी सी प्रैक्टिस करेंगे तो टेस्टी स्वादिष्ट सूप आसानी से बना सकते है।

सूप कई प्रकार के आते है और सूप बनाने के लिए बहुत सारी मशीनें बाजार में मौजूद है। ये मशीने बहुत सस्ती आती है इन्हे आप खरीद सकते हैं। जिससे आप आसानी से और फटाफट सूप बना सकते है।

बिज़नेस नए तरीके से शुरू करे

आपको ये याद रखना है की आज मार्केट में बहुत ही सुन्दर सुन्दर डिजाइन के सूप परोसने के लिए कप और बाउल आते है इनका उपयोग अवश्य करे। अगर आप ऐसे कप और बाउल का उपयोग करेंगे तो उससे आपके इस बिज़नेस की अलग ही इमेज होगी।

इस व्यवसाय के लिए स्वाद के अलावा, क्रॉकरी, थोड़ी सजावट और परोसने की शैली महत्वपूर्ण हैं। एक कप सूप में आपकी लागत 10 रुपए आएगी, लेकिन आप इसे 20 रूपये से 40 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं।

बिज़नेस कुछ यूनिक जरूर होना चाहिए

आप जिस इलाके में सूप का बिज़नेस शुरू करेंगे वहाँ के बाजार के हिसाब से आप सूप के हर फ्लेवर के अगल अलग नाम दे सकते है जो लोगो का ध्यान आकर्षित करेंगे। आप इस बिज़नेस के साथ और extra income kaise kare इसके लिए सूप के साथ साथ स्प्रेसो कॉफी और चाय भी रख सकते है। या उस लोकेशन पर जो यूनिक आइटम चल जाये वो भी रख सकते है।

46 thoughts on “Small Business Ideas: 60 दिनो में 3 लाख तक कमाई करे, सिर्फ शाम को 4 घंटे करना काम”

  1. अच्छा प्रयास। छोटे इन्वेस्टमेंट के साथ व्यापार की सोच बेहतरीन है। स्वागत है इस कोशिश का।

    Reply
  2. U are making Good Efforts for StartUps/ Small Scale Business Idias Seeking Persons like me, go ahead to make the people ahead.Thanks 👍👍🆗

    Reply
  3. मुझे कम पूँजी से घर बैठे व्यवसाय करना है। कृपया जानकारी दे।

    Reply
  4. बहुत बढ़िया आइडिया है पर ये बिजनेस शहरी क्षेत्रों में काम करेगा छोटे इलाकों में लोगो की रूचि उतना नहीं रहता

    Reply
  5. मुझे कम लागत से घर बैठे व्यवसाय करना है। कृपया जानकारी दे।

    Reply

Leave a Comment